कोलकाता। Ranji Trophy: मोहम्मद शमी की तरह उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी एक तेज गेंदबाज हैं और पेशेवर क्रिकेट खेलते हैं। 27 वर्षीय कैफ ने आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद बंगाल के लिए रणजी डेब्यू कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले मोहम्मद शमी भी बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले। अब कैफ भी बड़े भाई शमी का राह पर दिख रहे हैं। भाई के रणजी डेब्यू से मोहम्मद शमी काफी खुश दिखाई दिए और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी।
Finally after a long struggle, you got Ranji trophy cap 🧢 for Bengal . Cheers!! Great Achievement !! Congratulations, I wish you a great future ahead! Give your 100% and Keep continuing hard work & do well
#shami #mdshami #mdshami11 #mdkaif #bengal pic.twitter.com/2FN8g2090l
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 5, 2024
बड़े मियां, बड़े मियां..छोटे मियां सुब्हानअल्लाह
शमी ने भाई कैफ Ranji Trophy डेब्यू पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार, तुम्हे बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी कैप मिल गई.. चीयर्स! शानदार उपलब्धि! बधाई, मैं आपके अच्छे भविष्य के लिए कामना करता हूं। अपना 100 प्रतिशत दो और हार्ड वर्क और अच्छा करते रहो।’ इंस्टाग्राम पर शमी की पोस्ट पर कई शानदार रिएक्शन देखने को मिले। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कमेंट कर ‘गुड लक’ लिखा. खुद कैफ ने कमेंट के जरिए बड़े भाई शमी का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने शमी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बड़े मियां, बड़े मियां। छोटे मियां सुब्हानअल्लाह।’
IND W vs AUS W: शानदार जीत का मंधाना को बड़ा इनाम, रोहित-विराट के इस एलीट क्लब में मिली जगह
आंध्रा के खिलाफ कैफ ने किया रणजी डेब्यू
बता दें शमी के भाई कैफ ने आंध्रा के खिलाफ Ranji Trophy डेब्यू किया। आंध्रा के खिलाफ विशाखापटनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल की प्लेइंग इलेवन में कैफ को शामिल किया गया। वहीं मुकाबले की बात करें तो पहला दिन खत्म होने तक पहले बैटिंग करने वाली बंगाल ने 4 विकेट पर 289 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। मोहम्मद शमी के छोटे भाई ने रणजी डेब्यू से पहले अपने करियर में 9 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। इन मैचों की 9 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.33 की औसत से 12 विकेट चटकाए और बैटिंग करते हुए 5 पारियों में 23 रन बनाए हैं।