Ranji Trophy: मो. शमी ने 4 गेंदों में झटके तीन विकेट, हैट्रिक से चूके; वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश

126
Ranji Trophy mo. shami missed hat trick, vaibhav suryavanshi disappointed, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Ranji Trophy: भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार गेंद में तीन विकेट चटकाए, जिससे बंगाल ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन बुधवार को उत्तराखंड को 213 रन पर समेट दिया। चोटों और खराब फॉर्म में बाद लय हासिल करने की कोशिशों में जुटे 35 साल के शमी को बुधवार को अपने शुरुआती 14 ओवर में कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उत्तराखंड की पारी के अंतिम लम्हों में उन्होंने रिवर्स स्विंग का जादू चलाया। शमी ने तेजी से इन स्विंग होती गेंद पर जन्मेजय जोशी को बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। शमी हैट्रिक लेने से चूक गए लेकिन फिर इसी ओवर में एक गेंद बाद देवेंद्र सिंह बोरा को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

ICC Women’s WC: बारिश बिगाड़ रही सेमीफाइनल का खेल, लगातार दो मैच रद्द, बदला टॉप स्पॉट

उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया

इससे पहले Ranji Trophy के इस मैच में उत्तराखंड के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सूरज सिंधू जायसवाल ने बंगाल की ओर से 54 रन पर चार विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी गति, स्विंग और नियंत्रण से प्रभावित किया। शमी और आकाशदीप के विकेट चटकाने के नाकाम रहने के बाद जायसवाल ने बंगाल को पहली सफलता दिलाई। इशान पोरेल (40 रन पर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया। भूपेन लालवानी 128 गेंद में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाकर उत्तराखंड के शीर्ष स्कोरर रहे।

IND vs AUS : टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना, रोहित-कोहली भी साथ

रणजी में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया वाला जादू

भारतीय अंडर 19 टीम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जलवा बिखेरने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का Ranji Trophy 2025 के पहले मुकाबले में आगाज तेजतर्रार था लेकिन ज्यादा खास नहीं रहा। रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। बिहार की टीम बैटिंग करने उतरी तो वैभव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने पहली चार गेंदों पर ही 14 रन बना दिए थे जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने यब निया के पहले ओवर को महंगा बना ही दिया था कि पांचवीं गेंद पर वैभव सूर्यवंशी क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ 5 गेंद पर उनकी 14 रन की पारी का अंत हो गया। उन्होंने 280 के स्ट्राइक रेट से शुरुआत की, मगर पारी को आगे नहीं ले जा सके।

Share this…