Ranji Trophy: सेमीफाइनल में अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक से सौराष्ट्र मजबूत

0
198
Ranji Trophy Arpit Vasavada hits double century for Saurashtra in KAR vs SAU semifinal
Image Credit: PTI

बेंगलुरु। Ranji Trophy के सेमीफाइनल मुकाबलों में शनिवार को सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने शेल्डन जैक्सन के साथ 232 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचा दिया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 547 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

कर्नाटक ने चौथे दिन ही अपनी दूसरी पारी भी शुरू कर दी और दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। दूसरी पारी में टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 55 रन और मनिष पांडे 4 रन बनाकर आउट हुए। निकीन बोस 54 रन पर नाबाद हैं। इससे पहले कर्नाटक पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट हुई थी। वहीं, सौराष्ट्र को पहली पारी में 120 रन की बढ़त मिली। इस तरह चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक की कुल बढ़त 3 रन की हो चुकी है।

WTC Final की दहलीज पर टीम इंडिया, यहां जानिए समीकरण

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे सौराष्ट्र बनाम कर्नाटक Ranji Trophy सेमीफाइनल मैच के चौथे दिन सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने 406 गेंदों में 202 रनों की मैराथन पारी खेली। जैक्सन के साथ 232 रन की पार्टनरशिप करने के बाद उन्होंने चिराग जानी के साथ 5वें विकेट के लिए 142 रन जोड़े।

IND vs AUS: शान से जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से दी शर्मनाक हार

जैक्सन ने बनाए 160 रन

अर्पित टीम के 9वें बैटर के रूप में आउट हुए। उनके आउट होने के बाद सॉराष्ट्र की पूरी टीम 527 रनों पर ऑलआउट हो गई। अर्पित से पहले मैच के तीसरे दिन शेल्डन जैक्सन ने भी शतक जड़ा था। उन्होंने 245 बॉल में 160 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा चिराग जानी ने 72 रन बनाए। कर्नाटक के विद्वत कवरेप्पा को सबसे ज्यादा 5 विकेट मिले।

बंगाल को 547 रनों की बढ़त

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे Ranji Trophy के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल बेहद मजबूत स्थिति में है। टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 279 रन के स्कोर पर खत्म की। अनुस्टुप मजूमदार ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। जबकि प्रदीप्ता प्रमाणिक 60 रन बनाकर साथ नाबाद रहे। मध्य प्रदेश के सारंश जैन ने सबसे ज्यादा 6 और कुमार कार्तिकेय ने 3 विकेट लिए।

इससे पहले बंगाल ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में मध्यप्रदेश की टीम पहली पारी में 170 रनों पर ही ढेर हो गई। बंगाल के आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। पहली पारी में 268 रन की बढ़त के बाद बंगाल की अब कुल बढ़त 547 रन की हो चुकी है। रविवार को पांचवें और आखिरी दिन का खेल होगा। अगर बंगाल के आखिरी बैटर जल्दी आउट हो गए तो मध्यप्रदेश को फाइनल में पहुंचने के लिए करीब 550 रन बनाने होंगे। मैच ड्रॉ रहा तो पहली पारी में बढ़त के आधार पर बंगाल ही फाइनल में पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here