Ranji Trophy: राजस्थान के लिए हुड्डा के डबल धमाके के बाद यशस्वी का कमाल, जयपुर में खोला रनों का पिटारा

280
Ranji Trophy after deepak hudda's double century, yashasvi jaiswal gave mumbai fast start, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Ranji Trophy: भारत में घरेलू क्रिकेट का मौसम चल रहा है। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले ऑन हैं। इसी में मुंबई और राजस्थान की टीमें आमने-सामने हैं। इन दोनों टीमों के बीच जयपुर में मुकाबला खेला जा रहा है, जहां मेजबान राजस्थान ने मुंबई के पहली पारी में बनाए स्कोर का करारा जवाब दिया है। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले 67 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने अपनी पहली इनिंग में 254 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की ओर से दीपक हुड्डा ने ही अकेले 248 रन जड़ दिए। नतीजा, ये हुआ कि राजस्थान को पहली पारी में बड़ी बढ़त मिल गई।

यशस्वी ने हुड्डा के ही रूप में झटका अपना पहला विकेट

राजस्थान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 617 रन बनाकर घोषित की। यानी, उसे 363 रन की लीड मिली। हालांकि, राजस्थान की ये लीड और बड़ी होती अगर दीपक हुड्डा पर यशस्वी जायसवाल भारी ना पड़ते और उनका विकेट लेने में कामयाब नहीं होते। यशस्वी जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। दीपक हुड्डा उनके पहले शिकार बने। उन्होंने हुड्डा को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया।

Virat Kohli फिर फेल, टीम के लिए बने बोझ, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

दीपक हुड्डा की पारी थमते ही राजस्थान ने भी अपनी पहली इनिंग घोषित कर दी। दीपक हुड्डा ने पहली पारी में 22 चौके और 2 छक्के यानी 24 छक्के-चौके के साथ 248 रन बनाए। ये उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा दोहरा शतक है, जो कि 9 साल के बाद Ranji Trophy में उनके बल्ले से निकला है।

PAK vs SA पहला वनडे आज, पाकिस्तान आजमाएगा पूरी ताकत ; युवाओं के भरोसे द. अफ्रीका

गेंद के बाद बल्ले से भी असर छोड़ रहे यशस्वी

दीपक हुड्डा ने अपनी इस विशालकाय इनिंग के दौरान 5वें विकेट के लिए 265 रन की बड़ी साझेदारी भी की। इस पार्टनरशिप की राजस्थान के स्कोर को पहली पारी में 600 रन के पार ले जाने में बड़ी भूमिका रही। गेंद से असर छोड़ते हुए यशस्वी जायसवाल ने दीपक हुड्डा को तो आउट किया ही है, उसके बाद Ranji Trophy के इस मैच वो दूसरी पारी में मुंबई को जबरदस्त शुरुआत दिलाते भी दिखे हैं।

मुशीर खान के साथ ओपन करने उतरे यशस्वी जायसवाल तीसरे दिन के खेल में 56 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे थे। चौथे दिन यानी आज यशस्वी से सभी क्रिकेट फैंस को राजस्थान के खिलाफ दमदार शतक या बड़े से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। राजस्थान और मुंबई के बीच मुकाबला 1 नवंबर से शुरू हुआ है और ये 4 नवंबर तक खेला जाएगा।

Share this…