Ranji Trophy सेमीफ़ाइनल खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, मुंबई को मिलेगी मजबूती

0
266
Ranji Trophy
Advertisement

मुंबई। Ranji Trophy 2025 : टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल Ranji Trophy सेमीफाइनल में मुंबई के लिए खेलने को तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफ़ी की अंतिम स्क्वॉड में जगह बनाने से चूके यशस्वी ने मुंबई टीम प्रबंधन को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है। मुंबई को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में विदर्भ से भिड़ना है। ऐसे में यशस्वी की मौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी को बेहद मजबूती मिलेगी। मुंबई टीम में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे धुरंधर शामिल हैं।

IPL 2025 : ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी KKR और RCB, ईडन गार्डन्स में फाइनल

जायसवाल Champions Trophy 2025 के नॉन-ट्रैवलिंग रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल हैं और ज़रूरत पड़ने पर दुबई जा सकते हैं। जायसवाल को मूल रूप से जनवरी में भारत की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में चुना गया था। इसके बाद 11 फ़रवरी को घोषित अंतिम स्क्वॉड में उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया। जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खि़लाफ़ नागपुर में ही अपना वनडे डेब्यू किया था।

WPL 2025 का धमाकेदार आगाज कल, बेंगलुरु और गुजरात के बीच ओपनिंग मैच

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले थे यशस्वी

टीम इंडिया से जुड़ने से पहले जायसवाल जम्मू-कश्मीर के खि़लाफ़ एक Ranji Trophy मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनकी टीम को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। संयोग से वही मैच रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफ़ी में वापसी का भी गवाह बना था। गत विजेता मुंबई को सेमीफ़ाइनल में विदर्भ की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दोनों टीमें पिछले सीजन के फाइनल में आपस में भिड़ी थीं। हालिया रणजी सीज़न में विदर्भ ने ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सात में से छह मैच जीते थे और गुजरात के खि़लाफ़ ड्रॉ खेला। इस मैच में भी विदर्भ को पहली पारी की बढ़त मिली थी। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर-फ़ाइनल में तमिलनाडु को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Rajat Patidar को सौंपी RCB की कमान, विराट ने दी बधाई, कहा- आप इसके हकदार

Ranji Trophy में मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगक्रिश रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यान्श शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डीसूज़ा, रोयस्टन डियास, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना