नई दिल्ली। रणजी ट्राफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के पहले चरण का आगाज गुरुवार से हो गया है। बीसीसीआइ के इस घरेलू टूर्नामेंट का यह चरण भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप ट्राफी जीतकर लौटे कप्तान यश धुल के लिए खास है। तमिलनाडु के खिलाफ वह अपने फर्स्टक्लास डेब्यू करने उतरे। पहले ही मुकाबले में इस खास खिलाड़ी ने करियर का खास आगाज किया।
Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को रौंदा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली
तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली रणजी टीम इस सीजन के अपने पहले मैच में खेलने उतरी। मैच के पहले दिन टीम टास हारने के बाद टीम बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश इस मैच से अपना फर्स्टक्लास डेब्यू करने उतरे। पहला मैच खेल रहे इस बल्लेबाज को दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने भेजा गया और पहली ही पारी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में खेल डाली।
Bengaluru Open ATP Challenger: युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साकेत-रामकुमार-प्रज्वल और निक्की
यश धुल ने डेब्यू मैच में ठोका अर्धशतक
भारत के अंडर 19 विश्व कप चैंपियन कप्तान यश ने अपने पहले फर्स्टक्लास मैच को यादगार बनाते हुए शानदार अर्धशतक ठोका। पहले मैच में उतरने के बाद भी वह किसी अनुभवी बल्लेबाज की तरह दिखाई दिए। 57वीं गेंद पर 10 चौके की मदद से अपने पचास रन पूरे किए। डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ इस बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवाया।
South Africa women’s cricket team 8 साल बाद खेलेगी टेस्ट मैच
भारत को बनाया विश्व चैंपियन
हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को अंडर 19 विश्व कप फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। भारत के लिए सेमीफाइनल में यश ढुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। उनकी बेहतरीन कप्तान के दम पर ही टीम इंडिया ने यह खिताब जीता। यश भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले पांचवें कप्तान बने। मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उनमुक्त चंद, पृथ्वी शा ने भारत को यह खिताब दिलाया था।