Ranji Trophy में चमके मानव सुथार, झटके 8 विकेट, राजस्थान ने पुडुचेरी को दी करारी शिकस्त

0
448
Ranji Trophy 2022 Rajasthan defeats Puducherry, Manav Suthar takes 8 wickets

जयपुर। Ranji Trophy में लगातार दूसरे दिन एक गेंदबाज ने 8 विकेट चटकाए। राजस्थान के मानव सुथार ने 8 विकेट लेकर पुडुचेरी की पारी को 104 रनों पर समेट दिया। इसससे पहले उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे। मानव सुथार पहली पारी में शतक जडऩे से चार रन दूर रह गए। उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। राजस्थान ने पहली पारी में 335 रन बनाए। जबकि पुडुचेरी ने पहली पारी में 104 और दूसरी पारी में 130 रन बनाए।

IND vs PAK टेस्ट मैच के आयोजन को तैयार ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी ने की पेशकश

राजस्थान ने पहली पारी में बनाए 335 रन

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 335 रन बनाए। राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेलते 94 रन बनाए। वह शतक से 6 रन दूर रह गए। वहीं मानव सुथार ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली। अंत में उनका साथ कोई नहीं दे सका। Ranji Trophy में दीपक और मानव सुथार की शानदार पारियों के दम पर राजस्थान ने पुडुचेरी के खिलाफ पहली पारी में 335 रन बनाए। पुडुचेरी के लिए सागर ने 4, दामोदरन ने 2, संतोष ने 2, विजई राजा ने 1 और सतीश जंगीर ने 1 विकेट चटकाए।

Suryakumar Yadav ने उपकप्तान बनते ही ढाया कहर, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मनाया जश्न

शानदार बल्लेबाजी के बाद सुधार ने झटके 8 विकेट

जवाब में पुडुचेरी की टीम के लिए पारस डोगरा ने 33, अरुण कार्तिक ने 20 रन बनाए। वहीं राजस्थान के लिए मानव सुथार ने 33 रन देकर 8 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए। Ranji Trophy में पुडुचेरी पहली पारी में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पुडुचेरी को फॉलोऑन खेलने का मौका मिला लेकिन फिर टीम 130 रनों पर ही सिमट गई।

IND vs SL: वनडे टीम से पंत बाहर, केएल राहुल अंदर, अब उठे सवाल

सुथार ने दूसरी पारी में भी चटकाए 3 विकेट

फॉलोऑन खेलते हुए नेयन श्याम ने 17, जय पांडे ने 15, संतोष ने 16, पारस डोगरा ने 16, अरुण कार्तिक ने 38 और सतीश जंगीर ने 13 रन बनाए। पुडुचेरी को पारी और 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा। Ranji Trophy में राजस्थान के लिए गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट लेने वाले मानव सुथार ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। महिपाल लोमरोर ने 4 और दीपक हुड्डा ने 2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here