Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने जीता अपना पहला खिताब, फाइनल में मुंबई को 6 विकेट से हराया

0
236
Ranji Trophy 2022 Madhya Pradesh won its first title, defeating Mumbai by 6 wickets in the final latest sports news in hindi
Pic Credit: @BCCI

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट लीग Ranji Trophy का खिताब मध्यप्रदेश ने जीत लिया है। मध्यप्रदेश ने मुंबई को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब हासिल किया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 127.4 ओवर में में 374 रन बनाए थे। वहीं, मध्य प्रदेश ने 177.2 ओवर में 576 रन बनाए। इसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 269 रन बनाए। जवाब में मघ्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 108 रन के छोटे से लक्ष्य को 29.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IND vs SL 2nd T-20: श्रीलंका को टीम India ने 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

पहली पारी में सरफराज का शतक

Ranji Trophy फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी थी। पृथ्वी ने 79 गेंदों में 47 रन तथा जेसवाल ने 163 गेंदों में 78 रन बनाए। इसके अलावा 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान ने 243 गेंदों में 134 रन बनाए। मघ्य प्रदेश की ओर से गौरव यादव ने 35.4 ओवर में 106 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, अनुभव अग्रवाल ने 3 विकेट तथा सारांश जैन ने 2 विके अपने नाम किए।

Wimbledon 2022: 27 जून से होगा ग्रांड स्लैम का आगाज, जानिए स्टार खिलाड़ियों की किस्से होगी भिड़ंत

3 बल्लेबाजों के शतक से मजबूत हुई मध्य प्रदेश

374 रनों का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर मुंबई के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। टीम ने अपना पहला विकेट हिमांशू मंत्री 31 के रूप में 47 रन पर खो दिया था। इसके बाद ओपनर यश दूबे और शुभम शर्मा ने 439 गेंदों में 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। यश दूबे ने 336 गेंदों में सर्वाधिक 133 रन और शुभम ने 215 गेंदों में 116 रन बनाए। वहीं, चौथे नंबर पर खेलने आए रजत पाटीदार ने 219 गेंदों में 122 रन बनाए। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सारांश जैन ने 97 गेंदों में 57 रनों की अधशतकीय पारी खेल अपनी टीम को 536 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँचाया था। Ranji Trophy के फाइनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब, मध्य प्रदेश की ओर से एक पारी 3 शतक आए हो। टीम ने इस पारी के दौरान मुंबई को 162 रनों की लीड दी थी। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 63.2 ओवर में 173 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, तुषार देशपांडे ने 3 विकेट तथा मोहित अवस्थी ने 2 विकेट चटकाए।

Archery World Cup 2022: कड़े मुकाबले में तुर्की को हराकर फाइनल में भारत

दूसरी पारी में कमजोर पड़ी मुंबई

162 रनों की लीड के साथ में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने इस पारी में पहले की तरह खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने ओपनर हार्दिक तमोर के साथ में 63 रनों की साझेदारी की थी। उन्होंने 52 गेंदों में 44 रन बनाए। टीम की ओर से एकमात्र अर्धशतक सुवेद पार्कर ने लगाया। सुवेद ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए। वहीं, पिछली पारी में शतक जड़ने वाले सरफराज खान ने इस पारी में 48 गेंदों में सिर्फ 45 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से कुमार कार्तिकेय ने 25 ओवर में 98 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा गौरव यादव और पार्थ साहनी ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।

Wimbledon 2022: सानिया मुख्य दौर में, युकी भांबरी और रामकुमार बाहर

दूसरी पारी में हासिल की आसान जीत

108 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 2 रन पर यश दूबे के रूप में गवां दिया था। इसके बाद हिमांशू मंत्री और शुभम शर्मा ने 52 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। हिमांशू ने 55 गेंदों में सर्वाधिक 37 रन तथा शुभम ने 75 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, रजत पाटीदार ने 37 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम को Ranji Trophy का पहला खिताब जीता दिया। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 13 ओवर में 41 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here