Rajasthan Women’s T20 Championship : दूसरे दिन सीकर-उदयपुर की सबसे बड़ी जीत, सिर्फ 9 रन पर सिमटी बांसवाड़ा

279
Rajasthan Women's T20 Championship, RCA, Sikar-Udaipur huge win, Banswara all out at 9 runs, latest sports update
शानू, धर्मिष्ठा, तनुजा, काव्या और चंद्रज्योत्सना (Left to Right)
Advertisement

जयपुर 12। Rajasthan Women’s T20 Championship : आरसीए की सीनियर महिला टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन सीकर, बीकानेर और उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सीकर ने बारां के खिलाफ 225 रनों का स्कोर खड़ा किया और 183 रनों से जीत दर्ज की। जो दूसरे दिन के मुकाबलों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। इसी तरह बीकानेर ने सवाई माधोपुर के खिलाफ 1 विकेट के नुकसान पर 211 रन ठोक दिए और 116 रनों से मैच जीता। वहीं उदयपुर ने जैसलमेर की टीम को महज 31 रनों पर समेट दिया और 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। वहीं बांसवाड़ा की टीम भीलवाड़ा के खिलाफ महज 9 रनों पर सिमट गई।

इन टीमों ने दर्ज की जीत- दूसरे दिन जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझनू, दौसा, अजेमर, जोधपुर, राजसमंद, सीकर व नागौर जीतीं।

DCA Jalore : अंडर-19 टूर्नामेंट में जालोर A का जलवा, लगातार तीसरी जीत, D टीम भी जीती

तीन खिलाड़ियों ने ठोके शतक 

वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो Rajasthan Women’s T20 Championship के दूसरे दिन तीन खिलाड़ियों ने शतक ठोके। राजसमंद की तनुजा वैष्णव ने 112 रनों की पारी खेली। वहीं बीकानेर के लिए काव्या ने 109 रन बनाए। जबकि भीलवाड़ा की चंद्रज्योत्सना ने भी 100 रनों की पारी खेली।

गेंदबाजों में शानू और धर्मिष्ठा ने मारा पंजा

Rajasthan Women’s T20 Championship के दूसरे दिन भीलवाड़ा की शानू और डूंगरपुर की धर्मिष्ठा ने शानदार प्रदर्शन किया। शानू ने महज 2 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जबकि धर्मिष्ठा ने 12 रन देकर 5 विकेट झटके। राजसमंद की अक्षित ने 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं जोधपुर की मैना ने भी अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मैना ने बिना कोई विकेट दिए 3 विकेट झटके।

Shubman Gill को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, चौथी बार रचा इतिहास

दूसरे दिन खेले गए मैच

आरसीए अकादमी

पहला मैच : उदयपुर बनाम जैसलमेर (उदयपुर 10 विकेट से जीती)

  • जैसलमेर पारी : 31 आल आउट

    • गेंदबाज (उदयपुर) : सोनल 4/2, हिमाली 4/2 विकेट

  • उदयपुर पारी : 32/0

    • बल्लेबाज : कशिश नाबाद 14, रिज़ा नाबाद 9 रन

दूसरा मैच : बाड़मेर बनाम करौली (बाड़मेर 6 विकेट से जीती)

  • करौली पारी : 110/7

    • बल्लेबाज : सरगम 36 रन

  • गेंदबाज (बाड़मेर) : गंगा 29/2 विकेट

  • बाड़मेर पारी : 111/4

    • बल्लेबाज : पार्वती 25, सिमरन 24 रन

  • गेंदबाज (करौली) : अपूर्वा 31/3 विकेट

Asia Cup : कौन है एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जानिए सभी रिकॉर्ड्स यहां

जयपुरिया ग्राउंड

अजमेर बनाम झुंझनू (अजमेर 50 रन से जीती)

  • अजमेर पारी : 170/0

    • बल्लेबाज : स्नेहा 92, श्वेता 63 रन

  • झुंझनू पारी : 120/8

    • बल्लेबाज : अंजलि 43 रन

  • गेंदबाज (अजमेर) : जिनम 9/4 विकेट

बीकानेर बनाम सवाईमाधोपुर (बीकानेर 116 रन से जीती)

  • बीकानेर पारी : 211/1

    • बल्लेबाज : काव्या 109, किलम 69, पूजा 40 रन

  • सवाईमाधोपुर पारी : 95/6

    • गेंदबाज (बीकानेर) : विजय लक्ष्मी, सरिता, नेहा — प्रत्येक 1 विकेट

AUS vs SA दूसरा टी20 आज, ऑस्ट्रेलिया सीरीज फतह करने; 16 साल पुराना मिथक तोड़ने उतरेगा द. अफ्रीका

नारायणा ग्राउंड

पाली बनाम टोंक (टोंक 9 विकेट से जीती)

  • पाली पारी : 69 आल आउट

    • बल्लेबाज : उषा 42 रन

  • गेंदबाज (टोंक) : अदिति 7/3, संजना 12/3 विकेट

  • टोंक पारी : 70/1

    • बल्लेबाज : भावनि 24, मनीषा शर्मा 24 रन

धौलपुर बनाम चूरू (धौलपुर 8 रन से जीती)

  • धौलपुर पारी : 95/2

    • बल्लेबाज : मनीषा 53, पूनम 22 रन

  • चूरू पारी : 87 आल आउट

    • गेंदबाज (धौलपुर) : पूनम 9/3, मनीषा व प्राची — प्रत्येक 2 विकेट

Asian Boxing Championship : भारत का अभियान 27 मेडल्स के साथ समाप्त, आखिरी दिन रीतिका ने जीता गोल्ड

संस्कार ग्राउंड

जयपुर बनाम भरतपुर (जयपुर 89 रन से जीती)

  • जयपुर पारी : 174/4

    • बल्लेबाज : ज्योति 59, मेघा 27, शिवानी 23 रन

  • गेंदबाज (भरतपुर) : अनिष्का 27/2 विकेट

  • भरतपुर पारी : 85/5

    • बल्लेबाज : नीतू शर्मा नाबाद 44 रन

  • गेंदबाज (जयपुर) : सुमन व अर्चना — प्रत्येक 1 विकेट

श्रीगंगानगर बनाम डूंगरपुर (श्रीगंगानगर 24 रन से जीती)

  • श्रीगंगानगर पारी : 73 आल आउट

    • बल्लेबाज : रेनू 20 रन

  • गेंदबाज (डूंगरपुर) : धर्मिष्ठा 12/5 विकेट

  • डूंगरपुर पारी : 49 आल आउट

    • गेंदबाज (श्रीगंगानगर) : रेखा 4/2, चंद्रकांता 1/2 विकेट

अनंतम ग्राउंड

सीकर बनाम बारां (सीकर 183 रन से जीती)

  • सीकर पारी : 225/3

    • बल्लेबाज : अंशु 71, प्रीत 67, प्रियंका 42 रन

  • गेंदबाज (बारां) : मंजू व गुंजन शर्मा — प्रत्येक 1 विकेट

  • बारां पारी : 42 आल आउट

    • गेंदबाज (सीकर) : प्रीत, भूमिका, भावना — प्रत्येक 2 विकेट

नागौर बनाम सिरोही (नागौर 119 रन से जीती)

  • नागौर पारी : 169/4

    • बल्लेबाज : सुमिरन 59 रन

  • सिरोही पारी : 50 आल आउट

    • गेंदबाज (नागौर) : सुमन, रिंकू, करिश्मा — प्रत्येक 2 विकेट

सोनी स्टेडियम

चित्तौड़गढ़ बनाम अलवर (चित्तौड़गढ़ 7 विकेट से जीती)

  • अलवर पारी : 62/5

    • बल्लेबाज : वंशिका 25, निष्ठा 20 रन

  • गेंदबाज (चित्तौड़गढ़) : मनस्वी 17/2 विकेट

  • चित्तौड़गढ़ पारी : 63/3

    • बल्लेबाज : चहक 25 रन

भीलवाड़ा बनाम बांसवाड़ा (भीलवाड़ा 182 रन से जीती)

  • भीलवाड़ा पारी : 191/5

    • बल्लेबाज : चंद्रज्योत्सना 100, सरिता 41 रन

  • गेंदबाज (बांसवाड़ा) : रोज चिस्ती 28/3 विकेट

  • बांसवाड़ा पारी : 9 आल आउट

    • गेंदबाज (भीलवाड़ा) : शानू 2/5, ज्योति 0/2 विकेट

AR ग्राउंड

झुंझनू बनाम जालोर (झुंझनू 75 रन से जीती)

  • झुंझनू पारी : 138/5

    • बल्लेबाज : नगमा 67, बबिता 30 रन

  • गेंदबाज (जालोर) : कविता 21/2 विकेट

  • जालोर पारी : 63 आल आउट

    • गेंदबाज (झुंझनू) : बबिता 7/3, ज्योति 8/3, मोनिका 7/2 विकेट

कोटा बनाम दौसा (दौसा 4 विकेट से जीती, 12 रन पेनल्टी मिले)

  • कोटा पारी : 131/2

    • बल्लेबाज : आयुषी 57, प्रतीक्षा 48 रन

  • गेंदबाज (दौसा) : तनिका शर्मा 35/1 विकेट

  • दौसा पारी : 142/6

    • बल्लेबाज : तनिका शर्मा 44, याना 41, भूमिका नाबाद 31 रन

  • गेंदबाज (कोटा) : मदीहा 28/2 विकेट

उदयपुर – शिकार बाड़ी ग्राउंड

जोधपुर बनाम बूंदी (जोधपुर 120 रन से जीती)

  • जोधपुर पारी : 156/3

    • बल्लेबाज : धृति 89 रन

  • बूंदी पारी : 35 आल आउट

    • गेंदबाज (जोधपुर) : मैना 0/3, एंजेल 6/3, भूमिका 6/3 विकेट

राजसमंद बनाम प्रतापगढ़ (राजसमंद 158 रन से जीती)

  • राजसमंद पारी : 209/1

    • बल्लेबाज : तनूजा वैष्णव 112, नंदिनी 61 रन

  • प्रतापगढ़ पारी : 51 आल आउट

    • गेंदबाज (राजसमंद) : अक्षिता 7/4, लवीना 4/3, यशस्वी 12/2 विकेट

Share this…