Syed Mushtaq Ali Trophy: राजस्थान को गोवा ने 37 रनों से हराया
इंदौर। Syed Mushtaq Ali Trophy में शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में अपने चौथे मुकाबले में राजस्थान को गोवा ने 37 रनों से मात दी। गोवा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 19.3 ओवर्स में 117 रनों पर ही सिमट गई।
Shakib Al Hasan 13 महीने बाद करेंगे वापसी
Syed Mushtaq Ali Trophy में टाॅस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने के डी एकनाथ के 38, सुयश प्रभुदेसाई के 35 और अमित वर्मा के 22 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य कौशिक ने 19 और दर्शन मिसल ने 15 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के लिए रवि बिश्नोई ने 3 और अनिकेत चैधरी ने 2 विकेट हांसिल किए।
Washington Sundar ने ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास
जवाब में राजस्थान की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। राजस्थान के लिए सर्वाधिक 24 रनों की पारी कप्तान अशोक मेनारिया ने खेली। जबकि अंकित लांबा ने 21 और उपकप्तान लोरोड ने 14 रनों का योगदान दिया। गोवा के लिए विजेश प्रभुदेसाई ने 3 विकेट झटके। जबकि मलिक सिरूर और लक्ष्य गर्ग को 2-2 विकेट मिले। इस हार के कारण Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप डी में 4 मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। पहले स्थान पर सौराष्ट्र की टीम है। जिसके भी 4 मैचों में 3 जीत के साथ 12 अंक हैं लेकिन रन रेट राजस्थान से बेहतर है।