Colvin Shield: जालोर की कमान मुकेश को, टीम अजमेर में खेलेगी मुकाबले

0
991
Rajasthan cricket association Colvin Shield Mukesh Choudhary will lead Jalore, team will play in Ajmer rca update

जालोर। Colvin Shield: राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड के मुकाबले प्रदेशभर में खेले जा रहे हैं। इसी क्रम में जालोर टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने मैचों के लिए अजमेर के लिए प्रस्थान किया। जालोर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सतीश व्यास ने बताया कि टीम की कमान मुकेश चौधरी को सौंपी गई है। जबकि टीम के मैनेजर ताहिर सम्मा होंगे। अजमेर में टीम ग्रुप स्टेज के अपने 3 मैच खेलेगी।

Ban vs New Zea T20 Series: बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी, 60 पर ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम

कोरोना गाइड लाइन के तहत राजस्थान में क्रिकेट को फिर से शुरू किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत कॉल्विन शील्ड से की जा रही है। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया है। कॉल्विन शील्ड (Colvin Shield) के मुकाबला सफेद गेंद से खेले जाएंगे साथ ही खिलाड़ियों की ड्रेस रंगीन होगी।

उम्मीद की जा रही है कि Colvin Shield से राजस्थान सीनियर राज्य क्रिकेट चैंपियनशिप के जरिए एक बार फिर जिलों में सुस्त पड़े क्रिकेट में नई जान आएगी। दरअसल, RCA का यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट 2016 बाद आयोजित नहीं कराया जा सका था। आरसीए (RCA) पर बीसीसीआई (BCCI)  के बैन होने और टीम राजस्थान द्वारा प्रदेश में क्रिकेट संचालित होने के दौरान भी ओपन ट्रायल के जरिए ही टीमों का सिलेक्शन किया जाता रहा था।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ने के लिए दुबई पहुंचे स्टीव स्मिथ

कोविड के कारण देश-प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां ठप हुई थी और यहां तक पिछले साल रणजी और विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले भी नहीं कराए जा सके, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने भी मौजूदा सत्र में 21 सिंतबर से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग और 27 अक्टूबर से सीनियर महिला एकदिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी तय की है।  जबकि सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी 20 अक्टूबर और 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 तक रणजी ट्रॉफी शुरूआत को प्रस्तावित किया है।

ICC Test Rankings: पहली बार टॉप-5 में पहुंचे रोहित शर्मा 

Colvin Shield: जालोर टीम-

मुकेश चौधरी
विक्रम सुथार
दीपक सिंह
भरत प्रजापत
प्रवीण माली
अतिंद्रो चौधरी
सुरेंद्र सिंह
सोनू माहेश्वरी
नरेंद्र शर्मा
दिशांत विश्नोई
अशोक चौधरी
मुकेश विश्नोई
पंकज मीणा
लक्ष्य सिंह
अरशद खान
अंशुल कुमावत
श्रीयांश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here