नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। वहां टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए जिस वनडे और टी20 टीम का चयन किया जाएगा वह काफी अलग होगी क्योंकि टीम इंडिया के कई मुख्य खिलाड़ी जून में इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं। जहां उन्हें पहले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मुख्य टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी उनके साथ ही होंगे। ऐसे में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम का मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बनाया जा सकता हैं।
Cricket: तो अब बांस के बल्ले से शॉट लगाएंगे क्रिकेटर !!
श्रीलंका दौरे वाली टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ श्रीलंका जाने वाली टीम के कोच हो सकते हैं। यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे और उनके साथ नेशनल क्रिकट अकेडमी के भी कुछ अन्य लोग साथ होंगे। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
Tokyo Olympic के लिए 95 एथलीट क्वॉलिफाई
भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत
हालांकि अभी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और एक अच्छी टीम का चुनाव जरूर किया जाएगा जो श्रीलंका को कड़ी टक्कर दे सकेगी। देखना यह है कि श्रीलंका दौरे के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में किसे टीम का कप्तान बनाया जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कहा कि इसके लिए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार में से किसी को कप्तान बनाया जा सकता है।