R Ashwin ने जो कहा था वही किया, इस विदेशी लीग की नीलामी में भेजा नाम

439
R Ashwin to feature in ILT20 league after retiring from IPL, latest sports update
Advertisement

मुंबई। R Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद दूसरी लीग्स में खेलने के लिए अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आगामी आईएलटी20 के ऑक्शन में अपना नाम भेज दिया है। अगर यहां कोई टीम उन्हें खरीदती है तो वह रिटायरमेंट के बाद पहली बार किसी विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अश्विन आखिरी बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, वहीं पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगाया था। भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, अश्विन अब आईएलटी20 से शुरुआत करते हुए विदेशी टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। अब तक तीन इस लीग के तीन सीजन पूरे कर चुके इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स ने फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को हराकर खिताब जीता था।

Rohit Sharma की फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट सामने आई, नतीजे ने किया सभी को हैरान

नामांकन की औपचारिकता के बाद जुड़ेगा अश्विन का नाम

Asia Cup : BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की वापसी, बुमराह बाहर

एक रिपोर्ट के अनुसार आईएलटी20 के आयोजक इस दिग्गज स्पिनर के साथ बातचीत कर रहे हैं और नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम नीलामी सूची में शामिल हो सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी चल रहा है और नीलामी में नामांकन की अंतिम तारीख 10 सितंबर है। R Ashwin ने इस मुद्दे पर कहा, ‘हां, मैं आयोजकों से बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं नीलामी के लिए पंजीकरण कराऊंगा तो मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।’ गौरतलब है कि लीग पहले खिलाडिय़ों की भर्ती के लिए ड्राफ्ट सिस्टम का पालन करती थी, लेकिन आयोजकों ने इस साल नीलामी प्रणाली शुरू की है। नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होने वाली है।

DPL 2025: फाइनल में जमकर गरजा नितीश राणा का बल्ला, वेस्ट दिल्ली बनी नई चैम्पियन

खरीददार मिला तो साल के अंत में एक्शन में दिखेंगे अश्विन

अगर अश्विन को आईएलटी20 में कोई खरीददार मिलता है तो वह इस साल के अंत में एक्शन में नजर आ सकते हैं। आईएलटी20 का अगला सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा। अगर R Ashwin को नीलामी में चुना जाता है, तो वह यूएई लीग में खेलने वाले भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नाम बन जाएंगे। रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को पहले ही चुना जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है, जबकि अंबाती रायडू एकमात्र अन्य भारतीय हैं जिन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, जब उन्होंने एमआई एमिरेट्स के लिए आठ मैच खेले थे।

Share this…