चेन्नई। R Ashwin: भारत का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद निराशाजनक रहा। टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की गाज कई खिलाडिय़ों पर गिरी। आर अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। रोहित और विराट का रिटायरमेंट तो काफी देर से आया, मगर अश्विन ने तो बीच टूर पर संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था। अब आखिरकार अश्विन ने अपने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है और फैंस को अचानक संन्यास लेने के पीछे की असली वजह बताई है। अश्विन ने कहा कि वह विदेशी टूर पर बेंच पर बैठ-बैठ कर थक गए थे जिस वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया।
Asia Cup: अजीत आगरकर ने ‘बोला झूठ’, टीम चयन पर बवाल के बीच बड़ा खुलासा
टूर पर जाना और वहां बैठे रहना हो रहा था हावी
अश्विन ने अपने रिटायरमेंट पर पहले राहुल द्रविड़ से मजाक में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बस समय की बात थी, और मैं अपनी जिंदगी में कहां खड़ा था, है ना? मुझे लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो गया था, यह तो मानना ही पड़ेगा।’ इसके बाद उन्होंने असली वजहों पर बात की। R Ashwin ने खुलासा किया कि लगातार टूर के कार्यक्रम और विदेशी टूर पर बेंच पर बैठने की निराशा ने धीरे-धीरे उन्हें थका दिया था। अश्विन ने बताया कि टूर पर जाना और ज्यादा समय तक बाहर बैठना, आखिरकार मुझ पर हावी हो गया। उन्होंने कहा कि निर्णायक कारक परिवार था।
Rinku Singh के चयन पर बवाल, 18 मैचों में बनाए 21.11 की औसत से 190 रन; उठे सवाल
अब घरेलू क्रिकेट पर ही अश्विन का पूरा फोकस
वह आगे बोले, ‘मेरा मतलब यह नहीं है कि मैं टीम में योगदान नहीं देना चाहता, बल्कि आप सोच रहे हैं कि क्या मैं घर पर रहकर बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करूंगा। वे भी बड़े हो रहे हैं, और मैं असल में क्या कर रहा हूं?’ R Ashwin ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बहुत पहले ही डेड लाइन सेड कर ली थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में हमेशा से यही था कि मैं 34-35 साल की उम्र में संन्यास ले लूंगा।’ उन्होंने आगे कहा कि हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में लचीलेपन और संतुलन के लिए खेलने को तैयार हैं।