जयपुर। बीसीसीआई की अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए Rajasthan की दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट के लिए अंडर-19 टीम की कमान पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है। जबकि महिला टीम का नेतृत्व सिमरन चौधरी करेंगी।
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि Rajasthan पुरूष टीम 20 सितंबर को अहमदाबाद और महिला टीम सूरत के लिए रवाना होगी। दोनों टूर्नामेंट्स की शुरूआत 27 सितंबर से होगी। इससे पहले दोनों टीमों को क्वारैंटीन रहना होगा।
Team India के नए उपकप्तान को लेकर इन दो खिलाड़ियों में टक्कर
Rajasthan पुरूष टीम – पुष्पेंद्र सिंह (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़ (उपकप्तान), अनिरूद्ध सिंह, सचिन लखेसर, करण सिंह राणावत, निखिल सचदेवा, धर्मवीर सैनी, रोहन राजभर, विनय आमेरिया, मोंटी जैसवाल, सलाउद्दीन, करण मीना, हिमांशु राना, मोहम्मद तसीन, सर्वज्ञ पणेरी, शिवम ओझा, जयेश पंडिता, सोनाराम जाट, आर्यन चंद्रा, अमन सिंह शेखावत।
Modi’s Gifts Auction : पैरालंपियन सुहास के रैकेट की बोली 10 करोड़ रुपए
Hockey : पुरुषों की Asian Champions Trophy दिसंबर तक स्थगित !!
महिला टीम – सिमरन चौधरी (कप्तान), शानू सेन (उपकप्तान), श्रेया जोशी, दीक्षा सैनी,, अनाया गर्ग, सोनम सैनी, सिद्धि शर्मा, नीतू शर्मा, पार्वती, अनिषा अयूब खान, रिजा शेख, यशस्वी कट्टा, चहक बत्रा, पूनम, डिंपल कंवर, तनु जादौन, फोरा गुर्जर, छावीं भारद्वाज, काजल जादौन, उषा परेरा।
National Championship : दीपक सहित SSB के पांच मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबलें जीते
चहल ने सलेक्टर्स पर साधा निशाना
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों की जगह मिली है लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का पत्ता कट गया। चहल को नहीं चुने जाने पर कई लोगों को हैरानी हुई क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चाहर आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। अब टीम चुने जाने के एक सप्ताह बाद चहल ने ट्वीट के जरिए सेलेक्टर्स को निशाने पर लिया है।