BCCI ने निजी कंपनी को सौंपा काम, सभी खिलाड़ी- स्टॉफ का होगा Corona टेस्ट
रॉयल्स-किंग्स का Corona क्वारैंटाइन पीरियड समाप्त, अब शुरू होगा प्रैक्टिस सेशन
दुबई। IPL के लिए यूएई पहुंची फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का क्वारैंटाइन पीरियड बुधवार शाम समाप्त हो गया। इसी के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस की छूट मिल गई है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का Corona टेस्ट भी निगेटिव आया है।
टीमों के खिलाड़ियों ने Corona क्वारैंटाइन पीरियड समाप्त होने पर खुशी जाहिर की है। दरअसल, बीते गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें बीते गुरूवार को यहां पहुंची थीं और तभी से खिलाड़ी क्वारैंटीन थे।
आईपीएल में Corona टेस्टिंग के लिए अधिकृत कंपनी ने भी काम शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि आईपीएल के दौरान सभी फ्रेंचाइजी मेंबर्स, स्टॉफ और खिलाड़ियों के टेस्ट होंगे। इसके अलावा लीग के लिए यहां आने वाले बीसीसीआई पदाधिकारियों और स्पोंसर कंपनियों के प्रतिनिधियों का भी Corona टेस्ट किया जाएगा।
अशोक मेनारिया, हितेश पटेल और साहिल भास्कर को Mathura Das Mathur Award
IPL में खिलाड़ियों के डोप टेस्ट करेगी नाडा
राजस्थान टीम दुबई में ट्रेनिंग करेगी
राजस्थान टीम ने दुबई में कैंप किया है। ऐसे में टीम यहां मौजूद आईसीसी के मैदान में ट्रेनिंग करेगी। हालांकि, पंजाब से राजस्थान टीम में शामिल हुए डेविड मिलर अभी टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे। वे एक दिन पहले ही यूएई पहुंचे हैं। ऐसे में ही उन्हें 6 दिन का Corona क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करना होगा।
पंजाब के विलोन भी अभी नहीं कर पाएंगे ट्रेनिंग
किंग्स इलेवन पंजाब के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हर्डस विलोन भी अभी अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। वे भी मिलर के साथ एक दिन पहले यूएई पहुंचे हैं। उन्हें भी 6 दिन Corona क्वारैंटाइन होना रहेगा, लेकिन पंजाब टीम के बाकी खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे।
मुंबई-चेन्नई टीम गुरुवार से करेंगे अभ्यास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम बीते शुक्रवार को यूएई पहुंचीं थी। लिहाजा इन टीमों का क्वारैंटाइन पीरियड गुरुवार को पूरा होगा। सभी खिलाड़ियों की तीनों Corona रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यह टीमें भी गुरुवार से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगी।
डोप टेस्ट के लिए टीमें तैयार, ट्रेनिंग पर भी नजरें
NADA ने IPL में डोप टेस्ट के लिए तीन टीम तैयार की हैं। जो करीब 50 खिलाड़ियों के सैंपल कलेक्ट करेंगी। खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन पर भी इन टीमों की नजरें होंगी। टीम के सदस्यों की भी कोरोना जांच की जाएगी। सभी सदस्यों को डोप टेस्ट के मसले पर सख्त रूख अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर एक खिलाड़ी के एक से अधिक टेस्ट भी किए जा सकते हैं।