PSL 2025 : पाकिस्तान सुपर लीग की फजीहत, होटल में लगी आग, खिलाड़ियों और स्टाफ का रेस्क्यू

100
PSL 2025, FIre in Pakistan Super League, players-staffs rescued, Latest Sports update
Advertisement

इस्लामाबाद। PSL 2025 का आगाज शुक्रवार को हुआ, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होते ही यह अचानक एक अप्रत्याशित घटना के कारण सुर्खियों में आ गया। दरअसल, एक टीम के खिलाड़ी और स्टाफ जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां आग लग गई। यह घटना इस्लामाबाद के मशहूर सेरेना होटल की है, जहां आग होटल की सबसे ऊपरी यानी छठी मंजिल पर लगी।

स्थानीय प्रशासन और मीडिया के अनुसार, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, PSL 2025 के आयोजन की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर सवाल जरूर उठने लगे हैं।

SRH vs PBKS : 300 रनों के रिकॉर्ड पर हैदराबाद-पंजाब की नजरें, क्या कहती है पिच रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड की तत्परता से टली बड़ी घटना 

PSL 2025 के शुरू होते ही जहां एक ओर क्रिकेट फैंस में उत्साह था, वहीं इस्लामाबाद के सेरेना होटल में आग लगने की घटना ने सबको चौंका दिया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से हालात पर जल्द काबू पा लिया गया।

होटल में ठहरे क्रिकेटर्स और फ्रेंचाइजी स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी खिलाड़ी, अधिकारी या गेस्ट को कोई चोट नहीं आई। सभी को बिना किसी परेशानी के रेस्क्यू कर लिया गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Lovlina Borgohain : ओलंपिक 2028 से पहले लवलीना को बड़ा झटका, बदलनी पड़ेगी वेट कैटेगरी

PSL 2025: CEO सलमान नसीर ने दी अग्निकांड पर सफाई 

PSL 2025 के आगाज से पहले इस्लामाबाद के सेरेना होटल में आग लगने की घटना पर टूर्नामेंट के CEO सलमान नसीर ने बयान जारी किया है। समा टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह आग होटल के अंदरूनी हिस्सों में नहीं फैली थी। दमकल विभाग की टीमों ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया था।”

सलमान नसीर ने जानकारी दी कि आग बुझाने के अभियान में छह दमकल गाड़ियां और 50 से अधिक दमकलकर्मी शामिल थे। वहीं, CDA के आपात निदेशक जफर इकबाल ने पुष्टि की कि आग पर महज 30 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

SRH vs PBKS: लगातार पांचवी हार टालने उतरेगा हैदराबाद, सामने पंजाब की चुनौती

PSL 2025 के मैच टाइमिंग में बदलाव 

PSL 2025 के पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स आमने-सामने हुए। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, लेकिन इस बार दर्शकों को एक बदलाव देखने को मिला।

PSL के शेड्यूल में बदलाव किया गया है, ताकि इसका सीधा टकराव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से न हो। सलमान नसीर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि अब PSL के मैच रात 8 बजे से शुरू होंगे, जिससे दर्शकों को दोनों लीग्स देखने का मौका मिल सके।