PSL 2024 में बाबर आजम की आंधी, ताबड़तोड़ शतक ठोक कर बना दिए कई रिकॉर्ड

0
66
PSL 2024 babar azam scored 11 t20 century in psl match, became second player after chris gayle to score most t20 centuries

लाहौर। PSL 2024: क्रिकेट में बाबर आजम की शानदार वापसी हो रही है, जहां वह अपनी शानदार फार्म दिखा रहे है। उनका प्रभावशाली प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 सीरीज में शुरू हुआ था। अब बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अपने खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। पेशावर जाल्मी टीम का नेतृत्व करते हुए, बाबर आजम ने इस साल के संस्करण में अपना पहला शतक बनाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। टी20 क्रिकेट में कुल 11 शतकों के साथ, वह इस उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

टी20 में शतकों के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर

बाबर आजम क्रिस गेल के रिकॉर्ड के बाद सबसे छोटे प्रारूप में 10 से अधिक शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 प्रारूप के बॉस क्रिस गेल ने अपने शानदार करियर में 22 शतक लगाए हैं। PSL 2024 के मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ बाबर आजम ने 63 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाकर एक शानदार प्रदर्शन किया। इस उल्लेखनीय पारी ने पेशावर जाल्मी को 20 ओवरों में 201/5 का स्कोर हासिल करने में मदद की। 176.19 की स्ट्राइक रेट के साथ, बाबर आजम ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए। मौजूदा पीएसएल के सीजन में, बाबर आजम ने 82.5 के प्रभावशाली औसत और 151.37 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 330 रन बनाए हैं। अपने शतक के अलावा बाबर आजम ने दो अर्धशतक भी बनाए हैं।

IND vs ENG: पांचवे टेस्ट से पाटीदार होंगे बाहर तो कौन लेगा एंट्री, कतार में इन खिलाड़ियों के नाम

बाबर के गेंदबाज ने भी रचा इतिहास

PSL 2024 के इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 201 रन बना थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी। इस्लामाबाद यूनाइटेड एक समय इस मैच में जीत की ओर बढ़ रही थी। उसे आखिरी 2 ओवर में 21 रन की जरूरत थी। लेकिन आरिफ याकूब के एक ओवर ने इस मैच को पेशावर की तरफ मोड़ दिया। आरिफ याकूब ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन की खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। आरिफ याकूब पाकिस्तान सुपर लीग के पहले गेंदबाज भी बने जिसने एक ओवर में 4 विकेट हासिल करने का कारनामा किया।

Mo. Shami के टखने की हुई सफल सर्जरी, एक्स पर लिखी पोस्ट; रिकवरी में लगेगा लंबा वक्त

अब तक लगा चुके है 11 शतक और 84 अर्धशतक

PSL 2024 सहित कुल 284 टी20 मैच खेलने के बाद बाबर आजम के पास 11 शतक और 84 अर्धशतक सहित 10,000 से अधिक रनों का शानदार रिकॉर्ड है। इसके अलावा बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 117 वनडे और 52 टेस्ट मैच भी खेले हैं। वनडे में उन्होंने 19 शतक और 32 अर्धशतक के बूते 5729 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट में 9 शतक और 26 हाफ सेंचुरी की बदौलत 3898 रन ठोके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here