PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को रौंदा, जीता खिताबी मुकाबला

0
303
PSL 2023 lahore Qulandars beat Multan sultans by one run to become second time pakistan super league champion
Advertisement

करांची। PSL 2023 का फाइनल मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 1 रन से हरा दिया। यह लाहौर कलंदर्स की लगातार दूसरी जीत है। साल 2022 में भी खेले गए फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को ही हराया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। 201 रनों के टारगेट का पीछा कर रही मुल्तान सुल्तान्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 199 रन ही बना सकी और ऐसे लाहौर कलंदर्स ने फाइनल मुकाबला जीत लिया।

शाहीन अफरीदी ने खेली कप्तानी पारी

शाहीन अफरीदी ने PSL 2023 के इस मैच में कप्तानी पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 41 रन बनाए वहीं गेंद से उन्होंने 4 विकेट भी लिए। इस जीत के साथ लाहौर कलंदर्स पीएसएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने एक के बाद एक लगातार यह ट्रॉफी अपने नाम किया हो।

WPL 2023: सोफी डिवाइन ने मैच भी जिताया और दिल भी, RCB की उम्मीदें जिंदा

काफी रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

दोनों टीमों के बीच खेले गए PSL 2023 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो लाहौर कलंदर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम ने शुरुआत से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया। हालांकि लाहौर ने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाज मिर्जा ताहिर बेग का विकेट खो दिया। इसके बाद फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। पारी के अंत में शाहीन अफरीदी में कप्तानी पारी खेल टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया। अफरीदी ने इस दौरान पांच छक्के और 2 चौके लगाए।

WPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रचा इतिहास, फेंकी महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद

दूसरी पारी में दिखा भरपूर रोमांच

दूसरी पारी की बात करे तो मुल्तान सुल्तान्स की भी शुरुआत लाहौर कलंदर्स की तरह रही। टीम ने 41 के स्कोर पर अपने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विकेट खोया। PSL 2023 के फाइनल मुकाबले में इसके बाद मोहम्मद रिजवान और राइली रूसो के बीच अच्छी साझेदारी हुई। टीम ने 11वें ओवर में 105 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया। टीम ने यहां तक अपने रन रेट को लगभग 10 का बनाए रखा, लेकिन यहां से मुल्तान सुल्तान्स की पारी डगमगा सी गई और टीम ने एक के बाद एक अपने विकेट गंवाना शुरू कर दिया।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, पंत की जगह वॉर्नर संभालेंगे कमान

अंतिम के ओवरों में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

दूसरी पारी के 17वें ओवर ने सुल्तान्स ने अपने तीन विकेट खो दिया। लेकिन खुशदिल शाह और अब्बास अफरीदी ने मैच को एक बार फिर से अपनी ओर मोड़ दिया। PSL 2023 के इस मैच के 19वें ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने हारिस राउफ की गेंद पर 19 रन बना डाले। अंतिम ओवर में सुल्तान्स को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन उनकी टीम 11 रन ही बना सकी और कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here