Prithvi Shaw का पीछा नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में भी हुआ बुरा हाल

0
96
Prithvi Shaw County one day cup debut for Northamptonshire ends in bizarre way

लंदन। Prithvi Shaw: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर एक खिलाड़ी ने खुद की लय वापस पाने के लिए काउंटी का रुख किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश वहां भी उस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला और पहले मैच में ही वो हिट विकेट हो गया। हम बात कर रहे हैं पृथ्वी शॉ की जिनका दुर्भाग्य उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। कभी वह कहीं डिनर पर जाते हैं तो उनकी किसी से लड़ाई हो जाती तो कभी वह कफ सिरप कांड में फंस जाते। उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी चर्चा का विषय रहते हैं। अब इसी बीच काउंटी डेब्यू में भी शॉ के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर पहले तो आपको हंसी आएगी। फिर उसके बाद आप कहेंगे कि भाग्य बुरी तरह उनसे रूठा हुआ है।

The Hundred Women’s: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, हासिल कर लिया बड़ा मुकाम

शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ किया काउंटी डेब्यू

इंग्लैंड के डोमेस्टिक वनडे कप में हिस्सा लेने पहुंचे पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ अपना डेब्यू किया। पहले मैच में ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने शुरुआत तो ठीकठाक की और 35 गेंदों पर 34 रन भी बनाए। लेकिन उनका विकेट गिरने का तरीका ऐसा था जिसे देख कोई भी हंसने लगे। ग्लोसेस्टर के गेंदबाज वान मीकेरन की गेंद पर Prithvi Shaw खुद की बॉडी का बैलेंस ही नहीं संभाल सके और हिट विकेट हो गए। वहीं हिट विकेट होने के बाद भी उनका बैलेंस इस कदर बिगड़ा कि वह क्रीज पर ही गिर पड़े। उनका यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है।

Asian Champions Trophy Hockey: पेनल्टी कॉर्नर गंवाए और की गलतियां, जापान ने भारत को ड्रॉ पर रोका

आईपीएल में भी नहीं कर पाए खास कमाल

आईपीएल 2023 में भी Prithvi Shaw का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में मात्र 106 रन बनाए थे। उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था और 54 रन उनका बेस्ट स्कोर था। वहीं आईपीएल 2022 में भी उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 283 रन ही बनाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से भी वह काफी समय से दूर हैं। विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते। उनके करियर में जब कुछ ठीक नहीं चल रहा था तो उन्होंने विदेश में जाकर खेलने का मन बनाया। लेकिन उनका भाग्य वहां भी उनसे फिलहाल रूठा ही नजर आया है।

IND vs IRE: आयरलैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे कमान

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से अब काफी लंबे समय से बाहर हैं। आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जहां भारत की बी टीम गई थी। उसके बाद जनवरी 2023 में उनको न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में एक बार चुना जरूर गया था लेकिन उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। Prithvi Shaw ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर 2020 में खेला था। वहीं वनडे में वह आखिरी बार 5 फरवरी 2020 में नजर आए थे। उसके बाद जुलाई 2021 के बाद से टी20 टीम में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here