नई दिल्ली। Prithvi Shaw का हमेशा विवादों से नाता रहा है। अपने खेल से ज्यादा ये खिलाड़ी दूसरे बवालों के चलते चर्चा में ज्यादा रहता है। हाल ही में शॉ से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ और उनके पूर्व साथी मुशीर खान के बीच मैदान पर एक झड़प हो गई।
पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 22 गेंदों पर 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 21 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 305 रनों की बड़ी साझेदारी की। उनके साथी अर्शिन कुलकर्णी ने भी 140 गेंदों पर 186 रन बनाए जिसमें 33 चौके और चार छक्के शामिल थे।
181 रनों पर आउट होने के बाद खोया आपा
यह घटना तब हुई जब 74वें ओवर में मुशीर खान की गेंद पर Prithvi Shaw कैच आउट हो गए। पवेलियन लौटते समय मुशीर खान ने कथित तौर पर धन्यवाद कहकर उनका मजाक उड़ाया। इस पर पृथ्वी शॉ गुस्से में मुशीर खान की ओर बढ़े और सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपना बल्ला उठाने और स्पिनर का कॉलर पकडऩे की कोशिश की।
ऑन-फील्ड अंपायर ने तुरंत बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। इस घटना का वीडियो फुटेज ऑनलाइन वायरल हो गया है। इसमें एक अंपायर दोनों खिलाडिय़ों के बीच खड़े होकर पृथ्वी शॉ को दूर ले जाते हुए दिख रहे हैं। यह मामला जल्दी ही शांत हो गया और कोई बड़ी शारीरिक झड़प नहीं हुई।
Rohit Sharma वनडे वर्ल्ड कप प्लान में नहीं, ये तूफानी बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
अब बीसीसीआई ले सकता है कड़ा एक्शन
पृथ्वी शॉ के इस रवैये को देखते हुए बीसीसीआई उनपर कोई एक्शन भी ले सकता है। क्रिकेट के खेल पर मैदान में कई बार ऐसे बवाल होते हैं लेकिन साथी खिलाड़ी को मारने दौडऩा या कॉलर पकडऩा ठीक नहीं है। ऐसे में अगर ये मामला बोर्ड तक पहुंचा तो Prithvi Shaw को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि फिलहाल खबर ये है कि महाराष्ट्र और मुंबई दोनों ही टीमों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पृथ्वी शॉ विवादों में रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उनका नाम विवाद में आया है। ये भी माना जाता है कि ऐसी बातों के कारण ही शॉ का करियर अधर में लटक गया है।