UAE में ICC T20 World Cup की तैयारी शुरू !

0
1162
Preparation for ICC T20 World Cup began in UAE

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी-20 विश्व कप ICC T20 World Cup कराने सहित कई मुद्दों के लेकर रविवार को ICC और BCCI के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अब वहां ICC T20 World Cup के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

England vs New Zealand: पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

T20 World Cup की तैयारियां शुरू

BCCI के एक पदाधिकारी ने कहा कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और ICC के आला अधिकारियों की दुबई में बैठक की। BCCI सचिव जय शाह शनिवार को ही भारत लौट आए थे, इसलिए वह इस बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये शामिल हुए। अब टी-20 विश्व कप यूएई में कराने के लिए आपस में यह तय किया जा रहा है कि राजस्व को किस तरह से बांटा जाएगा। यदि यह विश्व कप भारत में होता तो राजस्व दूसरी तरह से बांटा जाता।

Football : ब्राजीली फुटबॉल प्रमुख यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित

राजस्व के बंटवारे पर चर्चा

इससे पहले BCCI की शनिवार को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक हुई थी और इसके बाद रविवार को ICC के साथ बैठक हुई। इन बैठकों में इस बात पर चर्चा हुई कि राजस्व का बंटवारा कैसे होगा। साथ ही बैठक में होटलों की बुकिंग को लेकर भी बात हुई, क्योंकि उसी समय वहां पर दुबई एक्सपो होना है, जिसमें दुनियाभर के लोग आएंगे। ऐसे में आइसीसी और बीसीसीआइ के सामने सबसे बड़ी चुनौती 16 टीमों के लिए होटल की बुकिंग करना होगी।

तो इस कारण Roger Federer ने छोड़ा फ्रेंच ओपन

इन पर भी चर्चा हुई

गौरतलब है कि IPL का बाकी सत्र सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेला जाएगा। BCCI पदाधिकारी ने आगे बताया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि IPL के तुरंत बाद टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा, ऐसे में उसके लिए किस तरह से पिचें तैयार की जाएंगी। दर्शकों के आने या नहीं आने की स्थितियों में किस तरह की योजना रहेगी। इन दोनों मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई।

बायो-बबल पर भी बात 

इसके अलावा बायो-बबल को लेकर सबसे लंबी चर्चा चली, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि बायो-बबल को किस तरह से किया जाए, जिससे कि कोरोना का एक भी संक्रमण का मामला नहीं आए। साथ ही इसमें किस कंपनी को शामिल किया जाए। बैठक के दौरान इस बात का उदाहरण भी सामने रखा गया कि पिछली बार जब यूएई में आइपीएल हुआ था तो बायो-बबल ने बहुत अच्छा काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here