PCB: पाकिस्तानी क्रिकेटर पर रेप का आरोप, चलते मैच में हुआ गिरफ्तार; निलंबित

358
PCB Pakistani cricketer out on bail over rape allegation, suspended by PCB
Advertisement

लंदन। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उनके क्रिकेटर हैदर अली को यूके में रेप के आरोप के चलते अरेस्ट किया गया। पाकिस्तान की ए टीम यानी पाकिस्तान शाहीन इस समय यूके दौरे पर है, हैदर अली इसी टीम का हिस्सा थे। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी मूल की एक लडक़ी द्वारा रेप का आरोप लगाए जाने के बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर अली को गिरफ्तार किया है। इस खबर के बाहर आते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

Asia Cup से बाहर हुए ऋषभ पंत, शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय

हैदर को मैदान पर से किया गया गिरफ्तार

एक रिपोर्ट के अनुसार, हैदर को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बेकेनहम मैदान पर गिरफ्तार किया, जहां 3 अगस्त को पाकिस्तान शाहीन का मैच चल रहा था। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘यह स्पष्ट रूप से एक पाकिस्तानी मूल की लडक़ी के खिलाफ बलात्कार का मामला है।’ सूत्रों ने पुष्टि की कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया है, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया है। PCB ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेगा और हैदर को केस लडऩे में मदद करेगा। इस बीच, पीसीबी ने हैदर अली को तब तक निलंबित कर दिया है जब तक उनका नाम साफ नहीं हो जाता।

Duleep Trophy 2025 : सेंट्रल जोन की कमान ध्रुव जुरेल के पास, राजस्थान से मानव, खलील, दीपक टीम में शामिल

पीसीबी ने अस्थाई रूप से हैदर को किया निलंबित

PCB ने एक बयान में कहा, ‘यह जांच पाकिस्तान शाहीन के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई एक घटना से संबंधित है। अपने सभी खिलाडिय़ों के कल्याण और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी और देखभाल के कर्तव्य के अनुरूप, पीसीबी ने यह सुनिश्चित किया है कि हैदर अली को इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कानूनी सहायता मिले। पीसीबी ने कहा, ‘पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं का पूरा सम्मान करता है और जांच को अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चलने देने के महत्व को स्वीकार करता है। तदनुसार, पीसीबी ने चल रही जांच के परिणाम आने तक हैदर अली को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

Share this…