PCB देगा पाक क्रिकेटरों को बड़ी सजा, सैलेरी में होगी भारी कटौती; बाबर-रिजवान को सबसे ज्यादा नुकसान

416
PCB pakistan teams poor performance puts salaries in focus, latest sports update
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से खिलाडिय़ों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को 202 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है। पाकिस्तान की टीम इस साल तीन टेस्ट में से सिर्फ एक जीत सकी है। वनडे में टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। टीम ने 11 मैच खेले हैं और सिर्फ दो ही जीत हासिल कर सकी है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने सात मैच जीते और इतने ही हारे हैं।

PAK vs WI: सील्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से हराया; 34 साल बाद जीती सीरीज

लगातार खराब प्रदर्शन का भुगतना होगा खमियाजा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में टीम को करारी हार मिली। दोनों टीमें रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे हैं। खिलाडिय़ों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय अनुबंध से 3 प्रतिशत आईसीसी राजस्व खंड को हटा देगा। अगर PCB ये फैसला करता है तो खिलाडिय़ों की सैलरी पर असर पड़ेगा। आईसीसी राजस्व में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रावधान दो वर्ष पहले लागू किया गया था, जब सीनियर खिलाडिय़ों ने तत्कालीन पीसीबी प्रमुख पर आईसीसी राजस्व का 3 प्रतिशत खिलाडिय़ों को देने का दबाव बनाया था।

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ियों पर लगाया दांव, महज 21 साल के प्लेयर को बनाया कप्तान

बाबर-रिजवान को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए PCB अपने फैसले पर यूटर्न ले सकता है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को टेस्ट मैच के लिए लगभग 12 लाख, हर वनडे मैच के लिए छह लाख और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 4 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं। वर्तमान अनुबंध के तहत ए कैटेगरी के खिलाडिय़ों को 657500 पाकिस्तानी रुपये हर महीने मिलते हैं। इस कैटेगरी में सिर्फ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही मौजूद हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सैलरी में कटौती करता है तो इन दो खिलाडिय़ों को भारी नुकसान होने वाला है।

Share this…