PCB से खुली बगावत पर उतरे मो. रिजवान, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से इंकार

132
PCB mo. rizwan angry on cricket board, refused to sign central contract, latest sports update
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल पैदा हो गया है। इस बवाल के पीछे की वजह मोहम्मद रिजवान की बगावत है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पीसीबी के खिलाफ जाकर बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर ही साइन करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के कुल 30 खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए हैं। लेकिन, उस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन अभी तक सिर्फ 29 खिलाडिय़ों के ही हुए हैं। रिजवान अकेले हैं, जिन्होंने अभी तक करार को साइन नहीं किया है।

IND vs AUS पहला टी20 आज दोपहर, वरुण या कुलदीप के नाम पर माथापच्ची; ऐसी होगी प्लेइंग XI

टी20 टीम में चयन नहीं होने से नाराज हैं रिजवान

अब सवाल है कि मोहम्मद रिजवान के इस फैसले की वजह क्या है? उन्होंने PCB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से इनकार क्यों किया? रिजवान के इस बगावती तेवर के पीछे की वजह पाकिस्तान की टी20 टीम से उनका ड्रॉप होना बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खुद को टी20 टीम से निकाले जाने पर सवाल पूछा है।

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान में खत्म हुआ बाबर-रिजवान का दौर, एशिया कप में भी नहीं मिली जगह

पाकिस्तान की लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से निकाले जाने पर तो आपत्ति है ही, उसके अलावा उन्होंने आगे के लिए कुछ अतिरिक्त डिमांड भी की है। हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले रिजवान ने पीसीबी के सामने क्या डिमांड रखे हैं, उस बारे में खुलासा नहीं हो सका है।

PAK vs SA: द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रनों से रौंदा, बाबर का खाता भी नहीं खुला

बोर्ड ने पहले वनडे कप्तानी से भी था हटाया

मोहम्मद रिजवान को पिछले दिनों पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी से भी अचानक हटा दिया गया था। PCB ने वो फैसला भी बिना वजह बताए लिया था। वो भी तब जब वनडे कप्तान के तौर पर रिजवान का रिकॉर्ड शानदार था। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी जगहों पर सीरीज जिताई थी।

पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया था। फिर अब जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज टीम से मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया। पीसीबी की इन्हीं मनमौजी हरकतों से तंग आकर विकेटकीपर बल्लेबाज को बगावत करने पर मजबूर होना पड़ा है।

Share this…