इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच को हटा दिया है। पाकिस्तान की टीम वुमेंस वर्ल्ड कप में खाली हाथ रही थी। इसके बाद पीसीबी ने हेड कोच मुहम्मद वसीम के साथ नाता तोड़ लिया है। उनका कार्यकाल आगे तक था, लेकिन वर्ल्ड कप अभियान खराब रहा और इसके लिए हेड कोच पर गाज गिरी है। पीसीबी ने सोमवार 3 नवंबर को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और बताया कि नए मुख्य कोच की तलाश शुरू हो चुकी है।
The Pakistan cricket board has announced the completion of Mohammad Waseem’s tenure as Head Coach of the Pakistan National Women’s Cricket Team.
The process to appoint a new head coach is currently underway, and the announcement regarding his successor will be made in due course. pic.twitter.com/bbXTvnqIvR— Bilaljatt🇵🇰 (@Bilaljatt2000) November 3, 2025
मोहम्मद वसीम का कार्यकाल पूरा होने की घोषणा
PCB द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मोहम्मद वसीम का कार्यकाल पूरा होने की घोषणा की है। प्रेस रिलीज में आगे कहा गया, ‘नए मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी चल रही है और उनके बाद नया हेड कोच कौन होगा? इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’ मुहम्मद वसीम से पीसीबी ने इसलिए नाता तोड़ा है, क्योंकि पाकिस्तान की महिला टीम को विश्व कप में एक भी जीत नहीं मिल पाई थी। 8 टीमों वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी।
UAE vs USA: यूएसए की सबसे बड़ी जीत, यूएई को 243 रनों से हराया; बने कई रिकॉर्ड
वुमेंस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीती थी टीम
पाकिस्तान की टीम ने वुमेंस वर्ल्ड कप में सात मैच खेले थे और इनमें से चार मैचों में हार झेली थी, जबकि तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। टीम के जल्दी बाहर होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि PCB भविष्य के टूर्नामेंटों से पहले महिला क्रिकेट संरचना में सुधार के लिए कोचिंग व्यवस्था में बदलाव पर विचार कर रहा है। अपने बयान में अब पीसीबी ने देश में महिला खेल के विकास के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दोहराई।
बोर्ड ने आगे कहा, ‘पीसीबी पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर सफलता हासिल करने के लिए सर्वोत्तम संभव समर्थन मिले।’ गौरतलब है कि मुहम्मद वसीम को जून 2024 में हुए महिला एशिया कप से पहले महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
		











































































