इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान के Harris Sohail टीम से बाहर

0
662
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम को गुरुवार से कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और मैच शुरू होने से पहले ही टीम के अंदर निराशा दिखने लगी है क्योंकि उसके मिडिल ऑर्डर बैटसमैन हैरिस सोहेल (Harris Sohail) हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

एक महीने मैदान से दूर रहेंगे Harris Sohail

Harris Sohail को पिछले सप्ताह डर्बी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी। बुधवार को उनके चोट का स्कैन किया गया, जिसमें उनके चोटिल होने की बात सामने आई है और अब वह करीब एक महीने के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। सोहेल अब लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम में शामिल होंगे और फिर टीम में वापसी करेंगे।

Tokyo Olympics से ठीक पहले केंद्रीय खेल मंत्री बने Anurag Thakur

Harris Sohail की काफी समय बाद हुई थी टीम में वापसी

32 साल के सोहेल की काफी समय बाद पाकिस्तान की वनडे टीम में वापसी हुई थी। उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच पिछले साल अक्टूबर में खेला था। उन्हें हाल में पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2021-22 सीजन से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में 198 रन बनाए थे।

Euro 2020 : डेनमार्क को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Sri Lanka team की फ्लाइट का ईंधन खत्म, भारत में हुई इमरेंसी लैंडिंग

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka team) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज हारने के बाद टीम के अंदर कॉन्ट्रैक्ट विवाद जारी है। क्रिकेट मैदान में लगातार हार झेल रही श्रीलंकाई टीम के लिए मैदान के बाहर भी मुसीबतें कम नहीं हो रही है। टीम के सामने उस समय एक नई मुसीबत खड़ी हो गई, जब वह इंग्लैंड से श्रीलंका वापस आ रही थी कि तभी रास्ते में उनकी फ्लाइट का ईंधन खत्म हो गया और विमान को भारत में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here