रावलपिंडी। Pakistan Vs England टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया। मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की बीमारियों से जूझ रही इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में 112 दिन पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इंग्लिश टीम ने Pakistan Vs England मैच के पहले दिन 75 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन ठोक दिए। इसमें 233 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप शामिल है। इंगलैंड के 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिए।
Stumps in Rawalpindi 🏏
England rewrite record books on their historic return to Pakistan 🙌 #WTC23 | #PAKvENG | https://t.co/PRCGXi3dZS pic.twitter.com/WPDooIc2ee
— ICC (@ICC) December 1, 2022
इंग्लिश बल्लेबाजों ने Pakistan Vs England मैच के पहले ओवर से ही वनडे के अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक यह सिलसिला जारी रहा। मैच से पहले इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों के बीमार होने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन मैच में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जिस अंदाज में पाक गेंदबाजों को धोया, उससे कहीं भी ये अहसास नहीं हुआ कि ये टीम 24 घंटे पहले तक किसी परेशानी में थी।
PAK vs ENG: ‘बीमार अंग्रेजों’ ने कर दी पाकिस्तान की हवा टाइट, पहले दिन ही रिकॉर्ड की झड़ी
112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इंग्लैंड ने Pakistan Vs England टेस्ट मैच के पहले ही दिन 500 से ज्यादा रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में 145 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले ही दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 494/4 का स्कोर खड़ा किया था। इस तरह इंग्लैंड ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि, टेस्ट के किसी भी दिन सबसे ज्यादा 588 रन बने हैं। ये रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम है। उन्होंने 1936 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतने रन बनाए थे।
Maiden Test hundred for Harry Brook 😍#WTC23 | #PAKvENG | https://t.co/ZPuYjrKNw0 pic.twitter.com/MiWaF7hUJF
— ICC (@ICC) December 1, 2022
हैरी ब्रुक ने एक ओवर में 6 चौके जड़े
इंग्लिश बैटर हैरी ब्रुक ने पहली पारी के 68वें ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके मारे। ब्रुक ने पाकिस्तानी स्पिनर साउद शकील के ओवर में यह कारनामा किया। ऐसा टेस्ट इतिहास में पांचवीं बार ही हो सका। ब्रुक से पहले भारत के संदीप पाटील, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल व रामनरेशन सरवन भी ऐसा कर चुके हैं।