Pakistan Super League :  शोएब मलिक के दम पर जीता पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से हराया 

0
331

नई दिल्ली। अनुभवी शोएब मलिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पांच विकेट से शिकस्त दी। मलिक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 32 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए जिससे उनकी टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। नियमित कप्तान वहाब रियाज के कोरोना संक्रमित होने के कारण मलिक इस मैच में कप्तानी कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत ने 29 गेंद में 52 रन बनाए और मलिक के साथ 81 रन की साझेदारी की।

Australian Open 2022 : दानिल मेदवेदेव और राफेल नडाल के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बनाए 190 रन 

Pakistan Super League के तहत खेले गए इस मैच में  पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने ने चार विकेट पर 190 रन बनाए। इंग्लैंड के 20 साल के विल स्मीड ने 62 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली। वहीं एहसान अली ने 73 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन की पार्टनरशिप की। लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज समीन गुल ने भी 41 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने स्मीड को शतक से वंचित करते हुए डीप मिडविकेट पर लपकवाकर पवेलियन भेजा।

U-19 Cricket World Cup 2022: वासु वत्स टूर्नामेंट से बाहर, जानिए वजह

जीत के हीरो रहे शोएब मलिक

जवाब में जेम्स फॉकनेर ने तलत को 17वें ओवर में आउट किया तब पेशावर को तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी। मलिक ने फॉकनेर के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस मैच में पेशावर जाल्मी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

Pro Kabaddi League में आज दो मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे पटना पाइरेट्स को चुनौती

चौथी बार BBL खिताब जीतने वाली पर्थ स्‍कॉचर्स टीम का खूनी जश्न

पर्थ स्‍कॉचर्स ने सबसे ज्यादा बार बिग बैश लीग 2022 का खिताब जीत लिया है। पर्थ का यह चौथा खिताब था। खिताबी जीत के बाद पॅर्थ स्कॉचर्स के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। फाइनल में सिडनी सिक्‍सर्स को 79 रन से हराने के बाद पर्थ ने बुरी तरह से इस जीत का जश्‍न मनाया। टीम का जश्‍न इतना खतरनाक था कि पेसर झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए और उनका चेहरा खून से सन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here