नई दिल्ली। पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। हसनैन अब अगले आदेश तक पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के मौजूदा सीजन, बिग बैश लीग (BBL) और इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हसनैन की गेंदबाजी पर इसलिए रोक लगाई गई है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन क्लीयर नहीं पाया गया है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इससे पहले, बीबीएल में खेल रहे थे, जहां दो जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी।
Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने निकाली दिल्ली की दबंगई
गेंदबाजी एक्शन गलत पाया गया
हसनैन इस समय Pakistan Super League के सातवें सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं। लाहौर स्थित आईसीसी से अनुमोदित लैब में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेजा गया, जहां सीए की इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी।
U-19 World Cup में कासिम अकरम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
शादाब खान की गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज
पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (Pakistan Super League) में कराची के नेशनल स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ। मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद जैसी दिग्गजों से लबरेज क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। क्वेटा की टीम तीन गेंद शेष रहते 186 रन पर सिमट गई।
Beijing Winter Olympics का आगाज आज से, भारत से महज एक एथलीट
डकेट के आउट होने का वीडियो वायरल
इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत के हीरो रहे खुद कप्तान शादाब खान रहे। शादाब ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 28 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। कप्तान ने एहसान अली, सरफराज अहमद, बेन डकेट, इफ्तिखार अहमद और शाहिद अफरीदी जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि इन सबमें बेन डकेट का विकेट काफी चर्चा में रहा। डकेट के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह शादाब की गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं।