ICC की वन-डे रैंकिंग में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ा, टी-20 में टॉप पर भारत

0
175
Pakistan overtakes India in ICC ODI rankings, India on top in T20 sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। ICC ने हाल ही में वन-डे की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है। भारत इस समय विश्व वन-डे रैंकिंग में पाकिस्तान से पिछड़कर 5वें स्थान पर आ गया है। पाकिस्तान ने दो दिन पहले ही वेस्टइंडीज को घरेलू वन-डे सीरीज में 3-0 से हराया था। जिसके कारण उसकी रैंकिंग में इजाफा हुआ।

FIH Pro League: बेल्जियम का पलटवार, भारत को 3-2 से हराया

भारतीय टीम इस समय वन-डे रैंकिंग में 105 अंकों के साथ 5वें स्थान पर खिसक गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 106 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। लंबे अर्से से भारतीय टीम ने वन-डे मैचों की सीरीज नहीं खेली है। जिसकी वजह से टीम इंडिया की रैंकिंग में गिरावट आई है। इस समय लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम 125 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है। वहीं, दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के 124 अंक और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के 107 अंक हैं। भारतीय टीम अगले महीने 12 जुलाई से 17 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ और 22 से 27 जुलाई तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी।

IPL Media Rights: पहले दिन ही बोली 50 हजार करोड़ पर, आज और टूटेगा रिकॉर्ड

ICC की टेस्ट रैकिंग में भारतीय टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 128 अंको के साथ टॉप पर है। न्यूजीलैंड 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ चौथे स्थान पर तथा पाकिस्तान 93 अंकों के साथ में 5वें स्थान पर है। टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम से काफी पीछे है।

Pak vs WI : वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने West Indies को 3-0 से धोया

ICCकी टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम का जलवा कायम है। टीम इंडिया इस समय 266 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में टॉप पर है। हालांकि यहां भी उसकी बादशाहत को खतरा है। इंग्लैंड की टीम 265 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और भारत से महज एक अंक पीछे है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह से भारत टी20 सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है। उससे उसकी टॉप पॉजिशन भविष्य में छिनती दिख रही है। रैंकिंग में पाकिस्तान 261 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका 258 अंकों के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया 250 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here