Pakistan Cricket में फिर उथल-पुथल, टी20 और वनडे में नया कप्तान, शाहीन शाह को दिखाई औकात

0
49
Pakistan Cricket in changing mode, new captain for T20 and ODI, Shaheen demoted
Advertisement

इस्लामाबाद। Pakistan Cricket काफी लंबे समय से बदलावों के दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान की टीम ने इसी बीच वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान किया है। बाबर आजम ने हाल ही में वाइट बॉल की कप्तानी छोड़ी थी। उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट सीरीज खेली। जिसमें शान मसूद टीम की कप्तानी कर रहे थे। वहीं पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया। उस वक्त उन्होंने अपने कप्तान का नाम नहीं बताया था, लेकिन फिर कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है। वहीं सलमान अली आगा टीम के नए उपकप्तान होंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा है बड़े बदलाव का दौर

Pakistan Cricket में काफी लंबे समय से उथल-पुथल जारी है। बाबर आजम ने एक साल के अंदर दो बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी है। उन्होंने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी हार और लीग स्टेज में ही बाहर होने के बाद वनडे और टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से ठीक पहले उन्हें फिर से पाकिस्तान ने अपना कप्तान बना दिया। इस दौरान कुछ पुराने खिलाडिय़ों की भी टीम में वापसी हुई थी। इस वर्ल्ड कप के कुछ ही दिन के बाद बाबर ने फिर से कप्तानी छोड़ी और अब उनके सबसे करीबी खिलाडिय़ों में से एक मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा को टीम का नया कप्तान और उपकप्तान बनाया गया है।

बतौर कप्तान कैसा रहा है रिजवान का रिकॉर्ड

रिजवान के सामने आने वाले दिनों में Pakistan Cricket को राह पर लाने के लिए कई बड़ी चुनौतियां है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान के रूप में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखना काफी दिलजस्प होने वाला है। बतौर कप्तान रिजवान ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी कप्तानी में उनकी पीएसएल टीम साल 2021 में चैंपियन बनी थी। वहीं साल 2022 और 2023 में उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी।

Emerging Asia Cup: दो युवा अफगानी सितारा बनकर चमके, टूर्नामेंट में जमाई धाक

शाहीन अफरीदी का अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी डिमोशन

Pakistan Cricket में कुछ नए खिलाडिय़ों को एंट्री दी गई है तो वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनके प्रदर्शन को देखते हुए उनका या तो डिमोशन किया गया है या फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ही बाहर कर दिया गया है। इसी में एक नाम पाकिस्तानी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का शामिल है जिनको पीसीबी के साल 2024-25 के नए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन को नाम सामना करना पड़ा है। पीसीबी जिन्होंने पिछले प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट में शाहीन अफरीदी को कैटेगिरी ए में शामिल किया था, इस बार उन्हें बी कैटेगिरी में जगह दी गई है।

Emerging Asia Cup : अफगानिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त

बाबर को ए कैटेगिरी में पीसीबी ने रखा बरकरार

पीसीबी की तरफ से जारी किए गए नए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट में शाहीन अफरीदी जहां पर कैटेगिरी बी का हिस्सा हैं तो वहीं पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम जिनको इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था उनको कैटेगिरी-ए में ही जगह मिली हुई है। वहीं Pakistan Cricket टीम के टेस्ट कप्तान शान मसूद अब कैटेगिरी बी का हिस्सा है, जिसमें नसीम शाह का नाम भी शामिल है।