PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने निकाला पाकिस्तानी महिलाओं का दम, दूसरा टी20 जीतकर कब्जाई सीरीज

378
PAK W vs IRE W ireland beat pakistan women by 4 wickets to pocket series, latest sports update
Advertisement

बेलफास्ट। PAK W vs IRE W: आयरलैंड वुमेंस टीम ने पाकिस्तान को सन्न करते हुए लगातार दूसरे टी20आई में धूल चटाई। बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 169 रनों का टारगेट रखा था। इस रनचेज में आयरलैंड ने कांटे की टक्कर दी, आखिरी गेंद पर टीम को 4 रनों की दरकार थी, तब सादिया इकबाल ने छक्का लगाकर टीम को ना सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई। यह लगातार दूसरा मौका है जब आयरलैंड की टीम पाकिस्तान को टी20 सीरीज में मात देने में कामयाब रही हो। वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 सीरीज में आयरलैंड ने तीसरी बार पाकिस्तान को धोया है।

रोमांचक मुकाबले में छक्का जडक़र जीती आयरलैंड

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। सभी बैटर ने मिलाजुला योगदान दिया। शवाल ज़ुल्फिकार 33 रनों के साथ टीम की हाईएस्ट स्कोरर रहीं। इस स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, मेजबान टीम ने 35 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद ओरला प्रेंडरगैस्ट (51) और लौरा डेलानी (42) ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई। रेबेका स्टोकेल ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। जब PAK W vs IRE W इस रोमांचक मैच की आखिरी गेंद पर आयरलैंड को 4 रनों की जरूरत थी तो जेन मैगुइरे ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड की यह वुमेंस टी20आई क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे सफल चेज है।

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड ने हिला कर रख दी रिकॉर्ड बुक, शतकों की अनूठी तिकड़ी; जिम्बाब्वे पस्त

PAK W vs IRE W वुमेंस टी20 में आयरलैंड ने जीतीं ज्यादा सीरीज

2009: आयरलैंड ने 1-0 से जीत हासिल की

2013: पाकिस्तान ने 2-0 से जीत हासिल की

2013: पाकिस्तान ने 1-0 से जीत हासिल की

2022: आयरलैंड ने 2-1 से जीत हासिल की

2025: आयरलैंड ने 2-0 से जीत हासिल की (आखिरी मैच बाकी है)

Share this…