PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को रौंदा, 11 रनों से जीता पहला टी20

470
PAK W vs IRE W ireland beat pakistan by 11 runs, latest sports update
Advertisement

डबलिन। PAK W vs IRE W टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 11 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत की नायिकाएं रहीं ऑलराउंडर ऑर्ला प्रेंडरगास्ट और तेज गेंदबाज जेन मैग्वायर। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और तीसरे ओवर में विपक्षी कप्तान गैबी लुईस का विकेट झटका। इसके बाद ऑर्ला प्रेंडरगास्ट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी हंटर ने 45 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया।

मजबूती से बढ़ रही आयरिश टीम 142 पर सिमटी

PAK W vs IRE W इस मैच में आयरलैंड के लिए पॉल और प्रेंडरगास्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए 20 रन और फिर लिया पॉल व लौरा डेलानी के बीच चौथे विकेट के लिए 25 रनों की तेज साझेदारी ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, लिया पॉल (28 रन, 19 गेंद) 15वें ओवर में आउट हो गईं और सईदा इकबाल ने पाकिस्तान को चौथी सफलता दिलाई। मजबूत स्थिति में दिख रही आयरलैंड की टीम 108/4 से अचानक ढह गई और पूरी टीम 142 रन पर ऑलआउट हो गई। आखिरी छह विकेट सिर्फ 34 रन जोड़ पाए। आयरलैंड के लिए प्रेंडरगास्ट (29 रन, 26 गेंद), लौरा डेलानी (16 रन, 15 गेंद) और रेबेका स्टोकल (12 रन, 10 गेंद) ने उपयोगी योगदान दिया।

Jasprit Bumrah कैसे बेस्ट, उन्होंने नहीं जिताया कोई टेस्ट; पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उड़ाया मजाक

आयरलैंड के तेज गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के भीतर ही दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। अलीया रियाज़ (अपने 100वें टी20आई मैच में खेलते हुए) और सिदरा अमीन ने तीसरे विकेट के लिए 20 रन जोडक़र स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर तक पाकिस्तान 42/4 पर सिमट गई। हालांकि निचले क्रम में नतालिया परवेज (29 रन, 23 गेंद), कप्तान फातिमा सना (14 रन, 7 गेंद) और रहीम शमीम (27 रन, 20 गेंद) ने संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 131/9 तक ही पहुंच सकी और PAK W vs IRE W इस मैच में लक्ष्य से 11 रन पीछे रह गई।

NZ vs ZIM दूसरा टेस्ट आज से, लेकिन कीवी कप्तान ही हुआ बाहर

प्लेयर ऑफ द मैच अनी बनीं प्रेंडरगास्ट

ऑर्ला प्रेंडरगास्ट को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए PAK W vs IRE W इस मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने जहां बल्ले से 29 (26 गेंद) रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल कर आयरलैंड की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। इस जीत के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड की ओर से प्रेंडरगास्ट ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। एवा कैनिंग (4-1-9-1) और जेन मैग्वायर (4-0-20-2) ने भी शानदार गेंदबाजी की। कारा मरे और लारा मैकब्राइड ने भी एक-एक विकेट लिया।

Share this…