जमैका। PAK vs WI: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बीती रात त्रिनिदाद में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 202 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में न बाबर आजम चले, न कप्तान मोहम्मद रिजवान और न ही अब्दुल्लाह शफीक और सैम अयूब…। पाकिस्तान की टीम महज 92 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला बड़े अंतर से हराकर 2-1 के अंतर से सीरीज भी हार गई। पाकिस्तान की टीम को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में 1991 में हार मिली थी। इसके बाद अब 2025 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है।
The West Indies thunder in Trinidad to take the ODI series against Pakistan 👊#WIvPAK 📲 https://t.co/D8Jtqrd9Gw pic.twitter.com/R9eF79mcyh
— ICC (@ICC) August 12, 2025
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने बनाए 294 रन
वेस्टइंडीज की टीम ने PAK vs WI इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 294 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के लिए कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 127.66 का था। होप ने 120 रनों की पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए। 24 गेंदों में 43 रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए और 37 रन एविन लुईस और रोस्टन चेज ने बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम 294 रन बना पाई।
Captain’s knock by Shai Hope in the decider against Pakistan 👊#WIvPAK 📝: https://t.co/D8JtqrcBQY pic.twitter.com/5qNY8HOriz
— ICC (@ICC) August 12, 2025
जेडन सील्स के आगे पस्त हुए पाक बैटर्स, 5 का खाता तक नहीं खुला
PAK vs WI : खत्म हो गया बाबर आजम-रिजवान का टी20 करियर !, वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम में जगह नहीं
उधर, पाकिस्तान की टीम जब 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पहला विकेट शून्य के स्कोर पर, दूसरा विकेट 8 रन पर, तीसरा विकेट भी 8 रन और चौथा विकेट 23 रन पर गिरा। सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान टॉप 4 में बल्लेबाजी कर रहे थे और खाता तक नहीं खोल पाए। बाबर आजम ने सिर्फ 9 रन 23 गेंदों में बनाए। पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला, जबकि पूरी टीम 29.2 ओवर में 92 रनों पर ढेर हो गई। इस तबाही के असली हीरो रहे जायडेन सील्स. जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से अकेले छह विकेट लिए और वेस्टइंडीज की PAK vs WI सीरीज जीत पर आखिरी मुहर लगा दी।
होप ने की बॉलर्स की धुनाई, एक साथ 3 दिग्गजों को पछाड़ा
होप ने PAK vs WI इस मैच में शतक जड़ते हुए 120 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में रामनरेश सरवन (5804 रन) और कार्ल हूपर (5761 रन) को पीछे कर दिया है। अब होप के नाम 5879 वनडे रन हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 18 वनडे शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं और वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में शतक जडऩे के मामले में डेसमंड हेन्स को पीछे किया है। हेन्स ने विंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में 17 शतक लगाए थे।