PAK vs WI: बाबर-रिजवान की रेंगती पारियों के बीच नए खिलाड़ियों का धमाल, पहला वनडे जीता पाकिस्तान

526
PAK vs WI pakistan beat west indies by 5 wickets in 1st odi
Advertisement

त्रिनिदाद। PAK vs WI: पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ की है। ब्रायन लारा स्टेडियम पर पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत मिली। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 280 रन बनाए। 49वें ओवर में टीम की पारी सिमट गई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 7 गेंद रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद हसन नवाज के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान जीत सका। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

वनडे डेब्यू में छाए हसन नवाज, की बेहतरीन साझेदारी

PAK vs WI इस मैच में पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38वें ओवर में मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना 5वां विकेट खो दिया। आखिरी 78 गेंद पर टीम को जीत के लिए 101 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेब्यू कर रहे हसन नवाज के साथ अपना दूसरा मैच खेल रहे हुसैन तलत थे। दोनों ने सिर्फ 69 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद साझेदारी करते टीम को जीत दिला दी। नवाज ने सिर्फ 54 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। तलत 37 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। तलत ने इससे पहले 2019 में पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था।

पाकिस्तान की रही खराब शुरूआत

ICC Test Rankings में पाकिस्तानी गेंदबाज ने शीर्ष 10 में बनाई जगह

इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सईम आयूब सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल्लाह शफीक ने 33 गेंद पर 29 रन बनाए। हालांकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने रन तो बनाए लेकिन वो काफी धीमे रहे। PAK vs WI इस मुकाबले में बाबर ने 64 गेंद पर 73 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए। वहीं रिजवान ने 53 रन बनाने के लिए 69 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट भी 80 से नीचे रहा।

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड ने हिला कर रख दी रिकॉर्ड बुक, शतकों की अनूठी तिकड़ी; जिम्बाब्वे पस्त

शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके

टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को पहली ही ओवर में झटका लग गया। शाहीन अफरीदी ने ब्रैंडन किंग का विकेट ले लिया। इसके बाद एविन लुईस ने तेजी से रन बनाए। बैटिंग पावरप्ले में टीम 59 रनों तक पहुंच गई थी। लुईस ने फिफ्टी लगाई लेकिन 62 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के मारे। कप्तान साई होप (55) और रोस्टन चेज (53) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले। अंत में गुडकेश मोती ने 18 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को 280 तक पहुंचा दिया। 8 ओवर में 51 रन देने वाले शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। वहीं नशीम शाह ने PAK vs WI इस मैच में 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

Share this…