जमैका। PAK vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी20आई मैच में 13 रन पटखनी दी। इस तरह ये तीन मैचों की टी20 सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की। पाकिस्तान के लिए तीसरे टी20 मैच में जीत के हीरो दोनों ओपनर्स रहे जिनके बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया। मैच में पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके जवाब में विंडीज की टीम 176 रन ही बना सकी। इस तरह ये तीन मैचों की टी20 सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की।
A clinical performance from Pakistan as they clinch the three-game T20I series over the West Indies with a narrow victory in Florida 🙌
Scores 👉 https://t.co/1Uz1hyUCZI pic.twitter.com/EOSDiEMctc
— ICC (@ICC) August 4, 2025
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने दी शानदार शुरूआत
PAK vs WI तीसरे मैच में पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। ओपनर साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने कमाल की शुरुआत करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाने की नींव रखी। फरहान शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज ने नजर आए, जबकि अयूब पावरप्ले में टाइम लेकर धैर्य के साथ खेलते दिखे, लेकिन जब एक बार इन दोनों की पार्टनरशिप टूटी तो बाकी बैटर्स ने कुछ ज्यादा योगदान नहीं किया और स्कोर को 189 रन तक पहुंचाया।
Jason Holder is on 🔝 of the tree for West Indies in T20Is 🌴 pic.twitter.com/srpEmIBKbd
— ICC (@ICC) August 3, 2025
वेस्टइंडीज के लिए एलिक ने खेली अर्धशतकीय पारी
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। 15 गेंद का सामना करते हुए विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू 24 रन बनाकर चलते बने। एलिक ने 40 गेंद पर 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कप्तान शाई होप महज 7 रन बनाकर आउट हुए। PAK vs WI इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने 51 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने के लिए हर प्रयास किया। रोस्टन चेस रिटार्यड हर्ट होकर लौटे। वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन की जरूरत थी और उनके पास बचे थे 5 विकेट। शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर 51 रन बनाकर खेल रहे थे।
WCL में हार के बाद पीसीबी की नौटंकी, पाकिस्तानी टीम के खेलने पर लगाया बैन
रदरफोर्ड के आउट होते ही वेस्टइंडीज की उम्मीदें हुई ध्वस्त
उम्मीद थी कि वह PAK vs WI इस मैच को वेस्टइंडीज की ओर पलट सकते हैं, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने रदरफोर्ड को अपना शिकार बनाया। सहिबजादा फरहान ने उनका कैच लपका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर गुड्डाकेश ने चौका और पांचवें गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी ओर से कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की टीम को अंत में मैच में 13 रन से जीत मिली। इस तरह वेस्टइंडीज की धरती पर पाकिस्तान ने टी20 में पुराना कलंक मिटा लिया है। इससे पहले खेली गई सीरीज में बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी।