जमैका। PAK vs WI: वेस्टइंडीज की टीम को कल यानि 8 अगस्त से घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हाल में ही तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें विंडीज टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब वनडे सीरीज में उनकी नजरें वापसी करते हुए सीरीज को अपने नाम पर करने की होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आगामी वनडे सीरीज को लेकर अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप संभालते हुए नजर आएंगे।
Shai Hope will lead the West Indies as they look to continue a successful ODI winning streak at home 🏏
More 👉 https://t.co/hNhUgPfVpZ pic.twitter.com/BlMsjHmRQu
— ICC (@ICC) August 6, 2025
रोमारियो शेफर्ड की हुई वनडे स्क्वाड में वापसी
PAK vs WI आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से घोषित किए गए स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें पिछले साल दिसंबर के महीने में वनडे मुकाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उनको इस वनडे सीरीज से भी आराम दिए जाने का फैसला लिया गया है। साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज की कोशिश एक मजबूत टीम तैयार करने की है।
West Indies have announced a 15-member squad for the three-match ODI series against Pakistan 👇https://t.co/hNhUgPfnAr
— ICC (@ICC) August 6, 2025
ODI में दोनों टीमों में रहा है कांटे का मुकाबला
IND vs WI: भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया
विंडीज टीम का घर पर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें वेस्टइंडीज की टीम 16 मैच जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं पाकिस्तान की टीम 15 मैच अपने नाम को कर चुकी है। वहीं 2 मैच टाई पर खत्म हुए हैं। घोषित स्कवॉड में शेफर्ड के अलावा PAK vs WI वनडे सीरीज में केसी कार्टी, रोस्टन चेज और अमीर जंगू को भी जगह मिली है। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच जहां 8 अगस्त को होगा तो वहीं दूसरा और तीसरा वनडे मैच 10 और 12 अगस्त को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।
NZ vs ZIM दूसरा टेस्ट आज से, लेकिन कीवी कप्तान ही हुआ बाहर
PAK vs WI वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्कवॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।