PAK vs WI : खत्म हो गया बाबर आजम-रिजवान का टी20 करियर !, वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम में जगह नहीं

470
PAK vs WI, Babar Azam and Rizwan not selected for T20 series on westindies tour, Latest Update
Advertisement

नई दिल्ली। PAK vs WI : लगता है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का टी20 करियर समाप्त हो गया है। पीसीबी ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया। पाक के टी20 स्क्वॉड में बाबर और रिजवान, दोनों को ही जगह नहीं मिली है। ये हाल तो तब है जबकि पाकिस्तान हो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी अगले दौरे (PAK vs WI) पर दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं होने से इन कयासों को बल मिला है कि टी20 क्रिकेट में अब इनके लिए जगह नहीं बची है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले साल दिसंबर से ही पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

बाबर-रिजवान को फिर किया नजरअंदाज

T20: Suryakumar Yadav बन गए नम्बर 1, मो. रिजवान को पछाड़ा

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के सबसे धुरंधर बल्लेबाज माने जाते हैं। इसके बाद भी दोनों टी20 टीम से बाहर हैं। दोनों ने ही आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 मैच, पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से इन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम (PAK vs WI) में जगह नहीं मिली है। जिस तरह से दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है, ऐसा भी हो सकता है कि दोनों खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम में जगह नहीं मिले।

Tennis : टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में भारत के सुमित नागल

शाहीन अफरीदी की वापसी

बाबर-रिजवान को तो मौका नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई है। अफरीदी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उनका चयन नहीं हुआ था, लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो गई है।

RCB नई मुसीबत में, भगदड़ हादसे की जांच रिपोर्ट आई, चिन्नास्वामी बड़े आयोजनों के लिए ’असुरक्षित’

टी20 सीरीज 31 जुलाई से

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की PAK vs WI टी20 सीरीज की शुरुआत 31 जुलाई से होगी। टी20 सीरीज के सभी मैच यूएसए के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। पहला मैच 31 जुलाई को, वहीं दूसरा मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा।

IND vs WI T20: पहला मुकाबला आज, पाक का ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है भारत, ये हो सकती है प्लेइंग 11

IND vs ENG : चौथे टेस्ट पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, भारत को चमत्कार से आस

PAK vs WI टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान स्क्वॉड- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुहफयान मोकीम।

Share this…