मुल्तान। PAK vs WI : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। मैच का आज तीसरा दिन है। पाकिस्ताना को जीत के लिए 178 रनों की जरूरत है और उसके 6 विकेट शेष हैं। ऐसे में आज पहले सत्र का खेल अहम रहने वाला है। अगर पाकिस्तान ने इस सत्र में विकेट नहीं गिरने दिया तो मैच पर उसकी पकड़ मजबूत हो जाएगी।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने PAK vs WI मैच की पहली पारी में 163 और दूसरी पारी में 244 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान पहली पारी में 154 रन ही बना सका। पहली पारी में मिली 9 रन की बढ़त के साथ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट दिया।
West Indies have the perfect day in Multan 👏
🔗 https://t.co/nSvQtDlYZq | #PAKvWI pic.twitter.com/wMLpHNk43n
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 26, 2025
पहली पारी में 163 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज
PAK vs WI मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 163 रन बनाए। पाकिस्तान से लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने हैट्रिक समेत 6 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज ने 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से गुडाकेश मोती ने 55 रन बनाए, उन्होंने केमार रोच के साथ 41 और जोमेल वारिकन के साथ 68 रन की पार्टनरशिप की।
Babar Azam falls just before stumps!
🔗 https://t.co/nSvQtDlYZq | #PAKvWI pic.twitter.com/b6F5AfXHP3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 26, 2025
PAK vs WI : पाकिस्तान की पहली पारी 154 रनों पर खत्म
लोअर ऑर्डर के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। मैच की पहली पारी में पाकिस्तान अपनी 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। जोमेल वारिकन ने 4 और मोती ने 3 विकेट लिए।
ICC Awards : अर्शदीप सिंह बने 2024 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी20 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दिया 254 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने PAK vs WI मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी शुरू की। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 52, आमिर जंगू ने 30, टेविन इमलाक ने 35 और केविन सिनक्लेयर ने 28 रन बनाए। इन पारियों की मदद से टीम ने 244 रन बना लिए। पाकिस्तान से साजिद खान और नोमान ओली ने 4-4 विकेट लिए। 1-1 सफलता काशिफ अली और अबरार अहमद को मिली।
PAK vs WI : दूसरी पारी में पाकिस्तान की खराब शुरूआत
वेस्टइंडीज से पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट मिला। कप्तान शान मसूद और मुहम्मद हुरैरा 2-2 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम ने 31 रन बनाए, वहीं कामरान गुलाम 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 4 विकेट खोकर 76 रन बना लिए। सऊद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वेस्टइंडीज से केविन सिनक्लेयर 2 विकेट ले चुके हैं। गुडाकेश मोती और जोमेल वारिकन ने 1-1 विकेट लिया। PAK vs WI मैच का तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।