PAK vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम

616
PAK vs WI 2nd odi, west indies beat pakistan by 5 wickets, latest sports update
Advertisement

जमैका। PAK vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फ्लॉप रहे। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और 3 विकेट भी झटके। डीएलएस मेथड नियम के तहत ये मुकाबला 37 ओवर का खेला गया था।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 37 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश 23 और 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद बाबर आजम से उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। वह 3 गेंदों में 0 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंदों का सहारा लेते हुए केवल 16 रन बनाए। दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी PAK vs WI इस मैच में फ्लॉप हुए। इसके बाद तलत हुसैन ने 32 गेंदों में 31, जबकि हसन नवाज ने पाक की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 7 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर PAK vs WI यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि वेस्टइंडीज को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 6 गेंदों में 1 और एविन लुईस 6 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। वहीं कप्तान शाई होप ने 35 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा रोस्टन चेज ने 47 गेंदों में 49 रनों का नाबाद योगदान दिया, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने भी 31 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

IND vs ENG : फिर होगी भारत-इंग्लैंड सीरीज, टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 और 3 वनडे मैच, यहां देखिए शेड्यूल

पिछली 63 पारियों से शतक नहीं लगा सके बाबर आजम

बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 63 पारियों से शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। बाबर आजम ने अपना पिछला शतक साल 2023 में हुए एशिया कप में नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगाया था, इसके बाद वह तीनों ही फॉर्मेट में एक बार भी 100 रनों के आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं हो सके। वनडे में बाबर आजम पांचवीं बार डक पर आउट हुए हैं, जिसमें वह पिछली बार साल 2023 अगस्त महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शून्य पर पवेलियन लौटे थे। ऐसे में पूरे 719 दिन के बाद वह वनडे में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। PAK vs WI दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम को विंडीज टीम के तेज गेंदबाज जायडन सील्स ने बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा।

Share this…