PAK vs UAE: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का धमाल, यूएई को 41 रनों से हराया

413
PAK vs UAE pakistan beat uae by 41 runs to step into super 4, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs UAE: सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 की सीट कंफर्म कर ली है। पाकिस्तान ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रनों से रौंदने के बाद अगले राउंड में जगह बनाई। ग्रुप ए का हिस्सा पाकिस्तान ने 147 रनों का लक्ष्य देने के बाद यूएई को 17.4 ओवर में 105 रनों पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की अब सुपर-4 राउंड में भारत से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच रविवार (21 सितंबर) को दुबई में हाई वोल्टेज मैच आयोजित होगा। भारत ने ग्रुप चरण में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी। पहले ही सुपर-4 का टिकट कटा चुकी टीम इंडिया 19 सितंबर को ओमान के विरुद्ध अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी।

यूएई के बल्लेबाज रहे पूरी तरह फ्लॉप

PAK vs UAE: आज फिर मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान, टी20 में 9 साल बाद UAE से होगा सामना

यूएई की टीम के लिए अलीशान शराफू (12 रन) और मुहम्मद वसीम (14 रन) बड़ी शुरुआत नहीं दिला पाए। इसके बाद मुहम्मद जोएब भी चार बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने यूएई के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। बाद में राहुल चोपड़ा (25 रन) और ध्रुव पाराशर (20 रन) ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही यूएई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। अबरार ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं सलमान अली आगा और सैम अयूब के खाते में एक-एक विकेट गया। इन गेंदबाजों की वजह से ही यूएई के बल्लेबाज PAK vs UAE इस मुकाबले में खुलकर नहीं खेल पाए।

पाकिस्तानी बल्लेबाजी भी फ्लॉप, फखर जमां ने लगाया अर्धशतक

IND vs UAE : सिर्फ 27 गेंदों में यूएई को निपटाया, एशिया कप में भारत की 9 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत

PAK vs UAE इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब ओपनर सैम अयूब लगातार तीसरे मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद साहिबजादा फरहान भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फखर जमां ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान सलमान अली आगा ने 27 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने 14 गेंदों में 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम 146 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

INDW vs AUSW : मंधाना का रिकॉर्ड शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रनों का लक्ष्य

जुनैद सिद्दीकी ने हासिल किए चार विकेट

यूएई की टीम के लिए जुनैद सिद्दीकी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा सिमरजीत सिंह ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इन प्लेयर्स ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि PAK vs UAE मैच एक घंटे देर से शुरू हुआ। दरअसल, पाकिस्तान टीम समय रहते होटल से नहीं निकली थी, जिसके बाद एशिया कप बॉयकॉट की अटकलें लगने लगीं। हालांकि, पाकिस्तान टीम बाद में यूएई से मैच खेलने के लिए तैयार हो गई।

Share this…