PAK vs UAE: पाकिस्तान ने यूएई को हराया लेकिन बल्लेबाजी की खुली पोल, फखर के अलावा बाकियों का फ्लॉप शो

422
PAK vs UAE pakistan beat uae by 31 runs to seal spot for final, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs UAE: ट्राई सीरीज 2025 में पाकिस्तान ने यूएई की टीम को 31 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। इसके बाद यूएई की टीम सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई। जीत दर्ज करते ही पाकिस्तानी टीम ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां 7 सितंबर को उसका सामना अफगानिस्तानी टीम से होगा। पाकिस्तान ने अभी तक ट्राई सीरीज 2025 में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में जीत दर्ज की है और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।

फखर जमां के अलावा पाकिस्तान के बैटर्स फ्लाप

यूएई के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने सिर्फ 28 रन के स्कोर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। 80 रन तक पहुंचने तक पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद फखर जमां ने अकेले मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को पहले 100 रनों के पार पहुंचाया। PAK vs UAE इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 171 रन बनाए। टीम के लिए फखर जमां ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।

Amit Mishra ने लिया क्रिकेट से संन्यास, IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज

फखर को मिला मोहम्मद नवाज का साथ

PAK vs UAE: आज फिर मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान, टी20 में 9 साल बाद UAE से होगा सामना

फखर के अलावा आखिरी ओवर्स में मोहम्मद नवाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। PAK vs UAE इस मुकाबले में यूएई की टीम के लिए हैदर अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और किफायती साबित हुए। बाकी के गेंदबाज कुछ खास असर नहीं डाल पाए। ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान और जुनैद सिद्दीकी ने एक-एक विकेट चटकाया।

ENG vs SA: आज मैच हारा तो हाथ से जाएगी सीरीज, द. अफ्रीका के खिलाफ लाज बचाने उतरेगा इंग्लैड

अबरार अहमद ने किया कमाल, झटके चार विकेट

SA vs Pak ODI Series : इस बल्लेबाज ने एशिया का ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

यूएई की टीम के लिए अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रनों की पारी खेली। पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 9 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने यूएई के बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोडक़र रख दी। उनकी वजह से ही यूएई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और PAK vs UAE मैच में टीम टारगेट चेज नहीं कर पाई।

Share this…