PAK vs SL: रेंगते-लड़खड़ाते जीता पाकिस्तान, श्रीलंका एशिया कप से लगभग बाहर

343
PAK vs SL pakistan beat sri lanka by 5 wickets to remain in race of asia cup, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs SL: पाकिस्तान की एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। पाकिस्तान ने बीती रात सुपर-4 राउंड के करो या मरो मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। श्रीलंका की फाइनल की आस लगभग समाप्त हो गई है। उसे सुपर-4 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 134 रनों का टारगेट रखा, जिसे पाकिस्तान ने हांफते-हांफते चेज किया। पाकिस्तान ने महज 12 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की। पाकिस्तान को हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने संकट से निकाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की अटूट साझेदारी की।

तलत और नवाज ने पार लगाई पाकिस्तान की नैया

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान (24) और फखर जमां (17) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। दोनों छठे ओवर में महीश तीक्षणा का शिकार बने, जिसके बाद पाकिस्तान की पारी लडख़ड़ाई। पाकिस्तान ने 80 तक पहुंचते-पहुंचते पांच विकेट खो दिए। सईम अयूब (2), कप्तान सलमान आगा (5) और मोहम्मद हारिस (13) सस्ते में पवेलियन लौटे। ऐसे में तलत और नवाज ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को PAK vs SL मुकाबले में जिताकर ही लौटे। तलत ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली। नवाज ने 24 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के मारे। तीक्षणा के अलावा श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए। दुष्मंथा चमीरा ने एक शिकार किया।

IND vs BAN : एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

श्रीलंका ने दिया था 134 रनों का लक्ष्य, कमिंदु ने जमाया अर्धशतक

इससे पहले, श्रीलंका ने PAK vs SL इस मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बटोरे। श्रीलंका के लिए मुश्किल हालात में कमिंदु मेंडिस ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। कप्तान चरित असलांका ने 20, वानिंदु हसरंगा और कुसल परेरा ने 15-15 रनों का योगदान दिया। चमिका करुणारत्ने 17 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 5 विकेट 58 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद मेंडिस ने दम दिखाया। ओपनर कुसल मेंडिस और ऑलराउंडर दासुन शनाका का खाता नहीं खुला। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। हारिस रऊफ औ हुसैन तलत ने दो-दो जबकि अबरार अहमद ने एक शिकार किया।

Share this…