इस्लामाबाद। PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रावलपिंडी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। पाकिस्तानी टीम की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में है। वहीं श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरित असलंका हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीती है। श्रीलंका ने भी अपनी पिछली श्रृंखला में जिंबॉब्वे को हराया है। ऐसे में दोनों टीमें अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेंगी।
Newly-appointed Pakistan captain Shaheen Afridi has issued an important update to his teammates 👀
Details 👇https://t.co/sQYL255o8t
— ICC (@ICC) November 11, 2025
ऐसा हो सकता है पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम, बाबर पर निगाहें
पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सैम अयूब और फखर जमां को मिल सकती है। अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था और सीरीज जिताने में अहम रोल प्ले किया था। आज PAK vs SL मुकाबले में तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम उतर सकते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। पांचवें नंबर पर सलमान अली आगा को उतारा जा सकता है। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। छठे नंबर पर हुसैन तलत को मौका मिल सकता है।
Sri Lanka Tour of Pakistan 2025 | ODI Series Trophy Unveiling 🇱🇰🇵🇰
The ODI Series Trophy was officially unveiled ahead of an exciting contest between Sri Lanka and Pakistan. 💥#SLvPAK #SriLankaCricket pic.twitter.com/4FFEwQcX3I— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 10, 2025
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। जबकि गेंदबाजी में हारिस रऊफ, नसीम शाह और कप्तान शाहीन अफरीदी मौजूद हैं। दूसरी ओर श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका संभाल रहे हैं, और उनके पास वानिंदु हसरंगा और कुसल मेंडिस जैसे मैच विनर्स हैं। पाकिस्तान की बात करें तो PAK vs SL पहले ओडीआई में तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी निभाते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में हारिस रऊफ और फहीम अशरफ को भी मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अबरार अहमद को सौंपी जा सकती है। मोहम्मद नवाज को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Mo. Shami के आरोपों पर बीसीसीआई का जवाब, इंग्लैंड दौरे पर खेलने से खुद किया था इंकार
हेड टू हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है। दोनों टीमें अब तक 157 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 93 बार जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका सिर्फ 59 मैच जीत पाया है। पाकिस्तान नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में इस सीरीज में उतर रहा है। शाहीन ने हाल ही में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को 2-1 से शानदार सीरीज जीत दिलाई थी और वह PAK vs SL पहले वनडे में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
IPL 2026 ऑक्शन की तारीख आई सामने, वेन्यू का भी हुआ खुलासा
PAK vs SL पहले ODI में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान: शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमां, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, तलत हुसैन, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद।
श्रीलंका: पथुम निसांका, पवन रथनायके, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।












































































