इस्लामाबाद। PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर हुआ। अब दोनों टीमों के बीच में आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर होगा। इस सीरीज में दोनों टीमों की नजरें साल 2026 की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहने वाली हैं।
साउथ अफ्रीकी टीम इस सीरीज में अपने कुछ अहम प्लेयर्स बिना मैदान पर उतरेगी जिसमें एडन माक्ररम, ट्रिस्टान स्टब्स और केशव महाराज का नाम शामिल है, जिनको आराम देने का फैसला लिया गया है। वहीं डेविड मिलर ने अपनी इंजरी के चलते इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है।
Ready to lead! 🇿🇦
A captain’s shoot with the prize to set the tone for the upcoming T20I series. 🏆 pic.twitter.com/8JPWCu1YUm
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 27, 2025
द. अफ्रीकी टीम से बड़े नाम गायब, पाकिस्तान लगाएगा पूरा जोर
साउथ अफ्रीका की टीम जहां PAK vs SA इस टी20 सीरीज में अपने कई प्रमुख प्लेयर्स के बिना मैदान पर इस सीरीज में खेलने उतरेगी, तो वहीं पाकिस्तानी टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेगी। इसमें लंबे समय के बाद उनके 2 स्टार प्लेयर्स की भी वापसी हो रही है, जिसमें एक नाम पूर्व कप्तान बाबर आजम और दूसरा नाम तेज गेंदबाज नसीम शाह का है। दोनों ही प्लेयर्स अपने खराब प्रदर्शन के चलते टी20 स्क्वाड से बाहर हुए थे, जिसके बाद अब उनकी वापसी हुई है।
ऐसे में तीन मैचों की ये टी20 सीरीज बाबर आजम और नसीम शाह दोनों के लिए काफी अहम रहने वाली है। पाकिस्तानी टीम की स्क्वाड में हारिस रऊफ को जगह नहीं मिली है, जिनका एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।
The energy is high, and the focus is clear. 🔥#TheProteas Men hit the ground running in Rawalpindi as preparations continue ahead of the first T20I against Pakistan tomorrow. 🇿🇦 pic.twitter.com/9LPFzbi7rD
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 27, 2025
बाबर आजम के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
PAK vs SA इस मैच में बाबर आजम टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर अगर इस मैच में या इस पूरी सीरीज में 9 रन बना लेते हैं तो वो पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
PAK vs SA: रिकॉर्ड बनाकर भी खूब ‘बेइज्जत’ हुए बाबर आजम, मैदान से कमेंट्री बॉक्स तक भरपूर ड्रामा
बाबर के नाम फिलहाल 128 मैच की 121 पारियों में 4223 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक हैं। वहीं इस फॉर्मेट से एक साल पहले ही रिटायर हो चुके रोहित ने 151 पारियों में 4231 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर 117 पारियों में 4188 रन के साथ विराट कोहली हैं। हालांकि वो भी अब इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं। यानि फिलहाल बाबर के पास रिकॉर्ड तोडऩे और अपनी बढ़त को खींचने का मौका है।
भारत में नहीं होगी इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
तीन मैचों की इस PAK vs SA टी20 सीरीज का पहला मैच जहां 28 अक्टूबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच लाहौर और फैसलाबाद के स्टेडियम में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को खेला जाएगा। इन सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8.30 पर होगी। भारत में इन मैचों का टीवी पर किसी भी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं होगा। वहीं इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो उसे यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, जिसमें शुरुआती 2 टेस्ट मैच का भी सीधा प्रसारण किया गया था।
IND W vs AUS W: ‘लेडी’ सहवाग ने किया चोटिल रावल को रिप्लेस, एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी
PAK vs SA टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), बाबर आजम, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, उस्मान खान, उस्मान तारिक, अब्दुल समद।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्जक़े, ओटनील बार्टमैन, एंडिल सिमलेन।










































































