फैसलाबाद। PAK vs SA : पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने PAK vs SA सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 37.5 ओवर में महज 143 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Ball Badminton : भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल दिल्ली में संपन्न
बाबर का फ्लॉप शो जारी
पाकिस्तान के लिए ओपनर सईम अयूब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की राह दिखाई। वहीं, पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 27 रन बनाकर रन आउट हो गए। गौरतलब है कि बाबर ने अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 82 पारियों पहले लगाया था।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी साउथ अफ्रीका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। लुहान ड्रे प्रिटोरियस और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 72 रनों की साझेदारी की। प्रिटोरियस 39 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम ने 71 रन जोड़ने में अपने बाकी 9 विकेट गंवा दिए।
IND vs AUS : भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज, पांचवा मैच बारिश के कारण रद्द
अबरार अहमद की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान के युवा स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज और कप्तान शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका की ओर से केवल क्विंटन डी कॉक ने 53 रन की फिफ्टी लगाई, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
शुरुआती झटके से संभली पाकिस्तान
PAK vs SA तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत में ही ओपनर फखर जमान का विकेट गंवाया, जो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अयूब और बाबर ने टीम को संभाला। बाबर के रन आउट होने के बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (32*) और सलमान आगा (5*) ने टीम को 26वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया।
IND vs AUS: आज आखिरी टी20 पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो सीरीज भारत के नाम
पाकिस्तान ने दोनों व्हाइट-बॉल सीरीज जीतीं
इससे पहले PAK vs SA टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी और अब वनडे सीरीज में भी वही स्कोर दोहराया। सीरीज का दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका ने जीता था, जबकि पहला और तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा।












































































