PAK vs SA: द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

92
PAK vs SA pakistan won 2nd t20 by 9 wickets, babar azam broke world record, latest sports update
Advertisement

लाहौर। PAK vs SA: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 11 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अब वह रोहित शर्मा को पछाड़ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला बीती रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम मात्र 110 रनों पर सिमट गई थी। 13.1 ओवर में पाकिस्तान ने 9 विकेट रहते इस मैच को जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी की। बता दें, साउथ अफ्रीका ने पहला टी20 55 रनों से जीता था।

महज 11 रन बनाकर भी इंतिहास रच गए बाबर

साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 110 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी का आगाज शानदार रहा। साहिबजादा फरहान (28) और सैम अयूब के बीच पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 54 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बैटिंग करने आए बाबर आजम ने मात्र 11 रन बनाए क्योंकि दूसरे छोर पर सैम अयूब तबाही मचा रहे थे। हालांकि PAK vs SA इस मैच में 9 रन बनाते ही बाबर आजम ने रोहित शर्मा से टी20 क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज की बादशाहत छीन ली थी। बाबर आजम के नाम अब टी20 क्रिकेट में 130 मैचों में 4234 रन हैं, यह रन उनके बल्ले से 39.57 की औसत और 128.77 के स्ट्राइक रेट के साथ निकले हैं। वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रिटायर हो चुके पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 159 टी20 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 4231 रन दर्ज हैं।

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे सैम अयूब

बात PAK vs SA इस मैच की करें तो, पाकिस्तान की इस रनचेज में के हीरो सलामी बल्लेबाज सैम अयूब रहे जिन्होंने 38 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर मैच को एकतरफा बना दिया। पाकिस्तान यह मैच 41 गेंदें शेष रहते जीता। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया। डेवाल्ड ब्रेविस (25) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो 20 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे, वहीं 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 4 तो सलमान मिर्जा ने 3 विकेट चटकाए।

IND vs AUS : हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से भारत ढेर, मेलबर्न टी-20 में रचा इतिहास

टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम: 4234

रोहित शर्मा: 4231

विराट कोहली: 4188

जोस बटलर: 3869

पॉल स्टर्लिंग: 3710

Share this…