लाहौर। PAK vs SA : गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड चैंपियन प्रोटियाज टीम की लगातार 10 टेस्ट मैचों की विजयी लय टूट गई।
पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर टर्निंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाया। बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए PAK vs SA मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए। चौथे दिन लंच के बाद पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 183 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने मेहमान टीम को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका हासिल नहीं कर सकी।
इस जीत के साथ ही दो मैचों की PAK vs SA टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया है। अब सीरीज़ का दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में 20 अक्टूबर से खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगी, जबकि पाकिस्तान इसे जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा
ICC Rankings : यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री, वनडे में शुभमन टॉप पर बरकरार, रोहित-कोहली को नुकसान
🌍 WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा
इस जीत से पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में भारत को पीछे छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा था, लेकिन अब पाकिस्तान के 93 रन की जीत के बाद वह दूसरे पायदान पर आ गया है। भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और टीम अब चौथे नंबर पर खिसक गई है।
Mo. Shami ने सेलेक्टर्स पर जमकर निकाली भड़ास, निशाने पर अजीत अगरकर
🎯 नोमान और शाहीन की शानदार गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 51/2 से आगे बढ़ाई, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया।
-
नोमान अली ने पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 28 ओवर डालकर 4 और विकेट झटके। पिछले 5 घरेलू टेस्ट मैचों में उन्होंने 46 विकेट चटकाए हैं, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है।
-
शाहीन शाह अफरीदी ने रिवर्स स्विंग का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए टेलेंडर्स को जल्दी पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। चौथे दिन की तीसरी ही गेंद पर अफरीदी ने टोनी डी जॉर्जी (16 रन) को आउट किया, वहीं नोमान अली ने तुरंत बाद ट्रिस्टन स्टब्स (2 रन) को भी चलता कर दिया।