PAK vs SA: रोमांचक मोड़ पर लाहौर टेस्ट, आज चौथे दिन द. अफ्रीका को चाहिए 226 रन; पाकिस्तान को आठ विकेट

190
PAK vs SA 1st test day 4, south africa need 226 runs today and pakistan eyeing for 8 wickets, latest sports update
Advertisement

लाहौर। PAK vs SA: गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच पूरी तरह से रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका है। पिच पर स्पिनरों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला, जिसके परिणामस्वरूप तीसरे दिन ही कुल 16 विकेट गिरे।

दक्षिण अफ्रीका को अब इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में 277 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं, और उन्हें जीत के लिए अभी भी 226 रनों की आवश्यकता है, जबकि पाकिस्तान को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे।

तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 269 पर सिमटी

तीसरे दिन का खेल दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 216 रन से आगे शुरू किया। हालांकि, उनके पुछल्ले बल्लेबाज पाकिस्तानी स्पिनरों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पूरी टीम 269 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए टोनी डे जॉर्जी ने शानदार 104 रन बनाकर पहली पारी में शतक पूरा किया, जबकि रियान रिकल्टन ने 71 रन की जुझारू पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए PAK vs SA इस टेस्ट की पहली पारी में नोमान अली ने 6 विकेट, साजिद खान ने 3 और सलमान आगा ने 1 विकेट लिया। इस प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 109 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। (पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 378 रन पर समाप्त की थी, जिसमें इमाम-उल-हक और सलमान आगा ने 93-93 रन का योगदान दिया था)।

पाकिस्तान की दूसरी पारी भी स्पिन के सामने ढेर

पहली पारी में मिली बढ़त के बावजूद, पाकिस्तान की दूसरी पारी भी भारतीय स्पिनरों के सामने लडख़ड़ा गई और टीम महज 167 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक (41), कप्तान बाबर आजम (42) और सऊद शकील (38) ही कुछ संघर्ष दिखा पाए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों ने PAK vs SA इस मुकाबले की दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले सेनुरान मुथुसामी ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लेकर कुल 11 विकेट चटकाए। वहीं, साइमन हार्मर ने भी 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ICC Women’s WC: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मैच रद्द होने से भारत को फायदा, अब ऐसे हैं सेमीफाइनल के समीकरण

रन चेज में द. अफ्रीका की लडख़ड़ाई शुरूआत

277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान मार्कराम (3) और वियान मुल्डर (0) को पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली ने जल्दी आउट कर दिया, जिससे मेजबान टीम को बड़ी सफलता मिली।

PAK vs SA पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रियान रिकल्टन 29 और टोनी डे जॉर्जी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यह टेस्ट अब चौथे दिन के शुरुआती सत्र में और भी रोमांचक मोड़ ले सकता है, क्योंकि अब तक गिरे 32 में से 30 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं, जो यह दर्शाता है कि पिच पूरी तरह से टर्निंग ट्रैक बन चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए इन दोनों बल्लेबाजों से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी।

Share this…